Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़kamar ko patli karne ke liye yogasana easy 10 minute yogasana for reduce waist and belly fat

कमर को पतली बनाने के लिए रोजाना 10 मिनट करें यह योगासन, पेट पर जमी जिद्दी चर्बी भी हट जाएगी

Yogasana For Thin Waist : जब आपके शरीर पर फैट चढ़ने लग जाता है। फैट यानी चर्बी सबसे पहले पेट, जांघ और कमर के एरिया पर चढ़ती है। इस जिद्दी चर्बी को हटाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। आइए, जानते हैं योगासन

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 Nov 2022 10:34 AM
share Share

फेस्टिव सीजन को सेलिब्रेट करने में तो बहुत मजा आता है लेकिन सेलिब्रेशन के बाद वजन बढ़ने की प्रॉब्लम भी शुरू हो जाती है। खासकर जब आपके शरीर पर फैट चढ़ने लग जाता है। फैट यानी चर्बी सबसे पहले पेट, जांघ और कमर के एरिया पर चढ़ती है। इस जिद्दी चर्बी को हटाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। कई लोग फैट को हटाने के लिए डाइटिंग करने लगते हैं जबकि डाइटिंग से आपकी बॉडी का ओवरऑल वेट यानी वजन कम होता है। किसी जगह पर जमा फैट को कम करने के लिए आपको उस जगह पर प्रेशर डालना पड़ता है। योगासन इसका सबसे अच्छा तरीका है। कटिचक्रासन इसका सबसे अच्छा उपाय है।  आपको रोजाना 10 मिनट निकालकर इस आसन को करना है। 

 

इस तरह से करें कटिचक्रासन 
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं। फिर दोनों होथों को कमर पर रखकर कमर से पीछे की ओर जहां तक संभव हो झुककर वहां रुकें। अब मध्यम गति में सांस लें और आंखें बंंद करके इसी पॉजिशन में खड़े रहें। इसे 2-3 बार रिपीट करें। अब इसके बाद इसी पॉजिशन में खड़े रहें। इसके बाद दाएं हाथ को बाएं कंधे पर और बाएं हाथ को दाएं कंधे पर रखकर पहले दाईं ओर कमर से पीछे की ओर मुड़ें। गर्दन को भी मोड़कर पीछे की ओर देखें। अब सांस को मीडियम करते हुए आंखें बंंद कर लें। अब इसी तरह कमर को बाई और झुकाएं। आपके हाथ भी इसी दिशा में होने चाहिए। कमर को जितनी देर झुकाकर रख सकते हैं, उतनी देर तक रखें। 4-5 बार इस आसन को रिपीट करें। अब शवासन में लेटकर पहले दोनों हाथ समानांतर क्रम में फैला लें। फिर दाएं पैर को बाएं तरफ ले जाएं और दाएं को बाएं तरफ ले जाएं। इसे 4-5 बार रिपीट करें। 

(वीडियो में तीसरा आसन कटिचक्रासन है। इसके अलावा कमर को पतला करने के लिए हेल्पफुल और भी आसन बताए गए हैं।)

 

कटिचक्रासन के फायदे 
इस आसन को करने से न सिर्फ आपका एक्सट्रा फैट कम होकर आपकी कमर पतली होती है बल्कि आपको अगर डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम भी होती है, तो भी आपको रोजाना कटिचक्रासन जरूर करना चाहिए। लीवर, किडनी और आंतों को हेल्दी रखने में भी यह बहुत कारगर है। 

Instagram Video Post Credit : ps_yogasana

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें