Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़chhat puja 2022 makeup tips: best way to carry traditional makeup look for chhat puja

Chhat Puja 2022: छठ पूजा पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए करें फॉलो करें ये सिंपल मेकअप टिप्स

Chhat Puja 2022 Makeup Tips:छठ पूजा पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस छठ पूजा पर ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स। 

manju लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 27 Oct 2022 04:55 AM
share Share

Chhat Puja 2022 Makeup Tips: आस्था का महापर्व छठ 28 अक्टूबर शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाता है। चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार में छठी माता और सूर्यदेव की पूजा की जाती है। छठ पूजा पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस छठ पूजा पर ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स। 

प्राइमर लगाएं-
मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करके उस पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने से चेहरे पर स्मूद बेस बनकर तैयार होता है और फाउंडेशन आराम से ब्लेंड हो जाता है।

फाउंडेशन-
छठ पूजा के लिए फ्लॉलेस मेकअप लुक कैरी करना है तो चेहरे पर हल्का फाउंडेशन लगाएं। इसके लिए अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन चेहरे पर अप्लाई करें। 

आईशैडो-
आंखों पर गोल्डन आईशैडो के साथ डार्क कलर का काजल लगाकर अपने आई मेकअप को कंप्लीट करें। 

ब्लशर-
आई मेकअप के बाद गालों पर पिंक कलर का ब्लशर लगाएं। ब्लशर लगाने के बाद चीकबोन्स को हाइलाइट करें। हाइलाइट को नॉज ब्रिज पर भी लगाएं। इससे आपके मेकअप में ग्लो आएगा।

लिपस्टिक-
छठ जैसे पारंपरिक त्योहार पर डार्क कलर की लिपस्टिक बेहद खूबसूरत लगती है। सांवले रंग में रेड हॉट लिपस्टिक,गेहुआ या निखरा हुआ रंग है तो पिंक कलर की लिपस्टिक लगाकर आप अपने लुक को खूबसूरत बनाएं। 

सिंपल मेकअप-
मेकअप करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि छठ जैसे त्योहार में बहुत ज्यादा हैवी मेकअप करने की जगह अपने लुक को सिंपल रखने की कोशिश करें।

बिंदी-
छठ पूजा पर आप किसी भी डार्क रेड या मरुन कलर की सिंपल या स्टाइलिश बिंदी का चुनाव कर सकती हैं। इससे आपको छठ पूजा का ट्रेडिशनल लुक कैरी करने में मदद मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें