Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपrelationship has changed a lot follow these tips to make it fresh again

Relationship tips: रिश्ते में नहीं रही वो पहले वाली बात? ये 5 टिप्स करेंगी मदद

  • किसी भी रिश्ते की शुरुआत बहुत खूबसूरत तरीके से होती है। कुछ दिन तो रिश्ते में काफी एक्साइटमेंट बनी रहती है लेकिन कुछ दिनों बाद बोरियत सी महसूस होने लगती है। वो पहले जैसा प्यार और अंडरस्टैंडिंग मिसिंग लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आज हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आए हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 08:46 AM
share Share

किसी भी रोमेंटिक रिश्ते की शुरुआत बहुत ही सुंदर और एकदम फिल्मों जैसी होती है। कुछ दिन तो ऐसा लगता है कि मानों इस धरती पर सबसे सुंदर चीज सिर्फ प्यार है। प्रेमी कभी गलत ही नहीं लगता लेकिन रिश्ते के कुछ सालों बाद ही सारी चीजें बदलने लगती हैं। धीरे–धीरे साथ रहने की वो पहले जैसी एक्साइटमेंट खत्म हो जाती है। आपने अक्सर लोगों के मुंह से सुना होगा कि अब रिश्ते में वो पहले वाली बात नहीं रही। अगर आप भी अपने रिलेशनशिप में ऐसा ही कुछ महसूस कर रहे हैं तो यकीन मानिए ये बिल्कुल नॉर्मल है। लगभग हर रिलेशनशिप में एक ऐसा फेज आता है जब रिश्ता थोड़ा बोरियत भरा लगने लगता है। आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपका रिश्ता भी पहले की तरह एक्साइटमेंट और प्यार से भरा हुआ हो जाएगा।

एक दूसरे से खुलकर बातचीत करें

रिलेशनशिप में कहीं न कहीं बोरियत महसूस होने का कारण यह भी है कि समय के साथ–साथ कई लोग अपने पार्टनर से दिल खोलकर बातचीत करना बंद कर देता हैं। जहां रिलेशन के शुरुआत में घंटो फालतू बातें हुआ करती थीं वही कुछ सालों बाद दिल की बातें करने में लोगों को झिझक होने लगती है। दिन में कुछ समय निकालें और अपने पार्टनर के साथ बातचीत करें। खुद भी अपने दिल की कहें और अपने पार्टनर के दिल की भी सुनें। ऐसा करने से एक दूसरे के बीच का इमोशनल बॉन्ड मजबूत होगा और पहले की तरह ही रिश्ते में जान आ जाएगी।

'सरप्राइज' कर सकता है आपको 'सरप्राइज'

रिश्ते में एक्साइटमेंट और प्यार बना रहे इसके लिए अपने पार्टनर को समय–समय पर सरप्राइज देना ना भूलें। जरूरी नहीं कि आप महंगे गिफ्ट या डेट्स बुक करें। बस बीच–बीच में आप उन्हें उनकी पसंद की कोई भी चीज, हाथ से बना हुआ कार्ड, चिट्ठी, डिनर डेट या कुछ भी ऐसा कर सकते हैं। इससे आपके पार्टनर को हमेशा आपके प्यार की झलक मिलती रहेगी और वो भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।

साथ में ज्यादा से ज्यादा समय गुजारें

बिजी शेड्यूल के चलते आजकल लोगों के पास अपने रिलेशनशिप के लिए ज्यादा समय नहीं बचता। कई रिलेशन इसके चलते ही समय के साथ बोरिंग हो जाते हैं लेकिन कहते हैं ना अगर किसी चीज के लिए सचमुच समय निकालना हो तो आसानी से निकल जाता है। बस फिर, कोशिश करें कि थोड़ा–थोड़ा टाइम निकालकर साथ में बिताएं। आप कहीं डेट पर, या यूं ही अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने निकल जाएं। ऐसे आपस में घूमने से साथ में बातें होंगी और एक दूसरे के लिए फिर वही पुरानी वाली फीलिंग, वो स्पार्क वापस आ जाएगी।

एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान की भावना दिखाएं

समय के साथ–साथ हम अपने पार्टनर की खूबियों को नजरंदाज कर देता कर देते हैं। वो रिलेशनशिप में अगर कोई एफर्ट दिखा भी रहे हैं तो हम उसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते। एक अच्छे रिलेशनशिप का मंत्र यही है कि अपने पार्टनर के एफर्ट्स को पहचानें और उन्हें इसके लिए समय–समय पर धन्यवाद भी कहें। एक दूसरे के लिए सम्मान बनाए रखें। कुछ ऐसा न कहें जो आपके पार्टनर को ठेंस पहुंचाए।

साथ मिलकर नई चीजें करें

दरअसल कई बार केवल रोजमर्रा के वही पुराने काम और रूटीन को फॉलो करते रहने की वजह से भी रिलेशनशिप में बोरियत महसूस होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि अपने पार्टनर के साथ कुछ अलग–अलग चीजें ट्राई करते रहें। आप साथ में कोई हॉबी फॉलो कर सकते हैं, किसी नई जगह घूमने जा सकते हैं या सिम्पल सी कोई मूवी साथ में प्लान कर सकते हैं। ये छोटी–छोटी चीजें आपको और आपके पार्टनर को पहले की तरह ही एक्साइटेड और तरोताजा रखेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें