'वतन पर जां निसार है...' देशभक्ति के रंग में रंगी शायरियों के साथ अपनों को दें शुभकामनाएं
Top 10 Happy Republic Day Wishes: गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों और दोस्तों को भेजनी है शुभकामनाएं तो इन सुंदर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत शायरियों को भेज दें।
26 जनवरी का दिन देश के इतिहास में बेहद खास है। यहीं वो दिन है जब भारत देश को अपना संविधान मिला था। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था और भारत एक लोकतांत्रिक देश बन गया था। साल 2025 में हम लोग 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और इस खास मौके पर अपने दोस्तों, परिवार वालों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजनी हैं तो इन देशप्रेम में रंगी शायरियों को जरूर भेज दें।
Happy Republic Day 2025 Shayari
1) ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
2) कांटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ, सबको गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
3) आओ देश का सम्मान करें
शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्र दिवस का सम्मान करें।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
4) जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
5) जश्न आजादी का यूं मनाया जाए
दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
6) लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
फिराक गोरखपुरी
7) वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे
हम इस जमीं को एक रोज आसमां बनाएंगे
8) वतन की रेत जरा एड़ियां रगड़ने दे
मुझे यकीं है कि पानी यहीं निकलेगा।
9) उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आंखें।
10) दुख में, सुख में , हर हालत में भारत दिल का सहारा है,
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।