Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Raksha Bandhan 2024 Best Shayari In Hindi to share with your brother and sister

Raksha Bandhan Shayari 2024: रक्षाबंधन पर अपनों के साथ शेयर करें शुभकामना संदेश, यहां देखें चुनिंदा शायरियां

  • Happy Raksha Bandhan Shayari: रक्षाबंधन त्योहार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। इस मौके पर अपनों के साथ राखी की ये चुनिंदा शायरी भेजें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 11:59 PM
share Share

हिन्दू धर्म का पालन करने वाले लोगों में रक्षाबंधन पर्व का बहुत महत्व है। इस शुभ दिन पर बहन अपने भाई को राखी बांधती और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। इसके अलावा भाई बहन को कुछ गिफ्ट भी देता है। इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस मौके पर एक दूसरे को विश करने के लिए ये शायरियां भेजें।

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

 

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

आसमान पर सितारे है जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी

किसी की नजर न लगे,

दुनिया की हर खुशी हो तेरी

रक्षाबंधन के दिन भगवान से

बस यह दुआ है मेरी

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

 

सूरज की तरह चमकती रहो,

फूलों की तरह महकती रहो,

यही दुआ है इस भाई की आज,

कि तुम सदा खुश रहो

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

 

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,

बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।

लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

 

याद है हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

 

साथ पले और साथ बड़े हुए

खूब मिला बचपन में प्यार

भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया

राखी का त्योहार

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

 

वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,

वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना।

पर एक चीज जो इन सब से खास है,

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

ये भी पढ़े:खास अंदाज में देनी है रक्षाबंधन की बधाई, तो यहां से चुनें 20+ बेस्ट मैसेज
ये भी पढ़े:Raksha Bandhan Wishes: बहन को हैपी रक्षाबंधन कहने के लिए बेहतरीन हैं ये मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख