Happy Raksha Bandhan Wishes: सुन बहना तेरे…बहन को हैपी रक्षाबंधन कहने के लिए बेहतरीन हैं ये मैसेज

  • Raksha Bandhan Wishes For Sister: 19 अगस्त को रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में बहन को मैसेज भेजकर हैपी रक्षाबंधन कहना चाहते हैं तो यहां देखिए बेहतरीन मैसेज।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 05:31 AM
share Share

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस साल ये त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा।  इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसे खूब आशीर्वाद देती है। वहीं भाई भी बहन को तोहफा देता है। इस मौके पर भाई अपनी बहन को प्यार जताने के लिए मैसेज भेजते हैं। ऐसे में आप भी यहां से चुनें बेस्ट मैसेज बहन के लिए। 

 

मेरी बहना मेरे पास है,

आज का दिन बेहद खास है,

तेरे भाई को ये एहसास है,

ये रिश्ता कितना पाक है।

हैपी रक्षाबंधन

 

हो अंधेरा, तो जीवन में तेरे उजाला छा जाए,

भगवान करे तेरी झोली खुशियों से भर जाए,

हर वक्त करता हूं अरदास कि खुश रहे तू,

खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे ही लग जाए।

हैपी रक्षाबंधन

 

मेरी दुश्मन भी तू, मेरी दोस्त भी तू,

मेरे साथ भी तू, मेरा एहसास भी तू,

चाहे हो जाए कितनी भी दूर मुझसे,

बहना रहेगी हमेशा दिल के पास तू।

हैपी रक्षाबंधन

 

मुझे समझती है, मुझे परखती है,

क्योंकि वह बड़ी है,

चाहे रहूं गलत या सही,

हर हालात में बहना मेरे साथ खड़ी है।

हैपी रक्षाबंधन

 

बहन के रूप में भगवान का आशीर्वाद पाया है,

हमने बहन को अपने सिर का ताज बनाया है।

हैपी रक्षाबंधन

 

सबसे प्यारी मेरी बहना,

नदियों की तरह बहती रहना,

जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,

बेझिझक तू मुझसे कहना।

हैपी रक्षाबंधन

 

हर जरूरत में बहन तेरा साथ मिला,

गैर मौजूदगी में भी तेरा एहसास मिला,

जब-जब भी मैंने खुद को उलझा पाया,

बहना हर बार तूने ही मुझे सुलझाया।

हैपी रक्षाबंधन

 

भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,

कभी न छोड़े जो साथ,

बहन तुम वो परछाई हो।

हैपी रक्षाबंधन

 

सुन बहना तेरे साथ है ऐसा रिश्ता,

चाहे हो कितनी भी हमारी लड़ाई,

तेरा साथ कभी छूट नहीं सकता।

हैपी रक्षाबंधन

 

अगर फूल हूं मैं, तो महक है तू,

बादल हूं मैं, तो खुशबू है तू,

जिससे परिवार में आए खुशियां,

बहन वो खास चमक है तू।

हैपी रक्षाबंधन

 

फूलों की खुशबू की तरह होती हैं बहनें,

जहां भी जाती हैं खुशियां बिखेर देती हैं।

हैपी रक्षाबंधन

ये भी पढ़ें:खास अंदाज में देनी है रक्षाबंधन की बधाई, तो यहां से चुनें 20+ बेस्ट मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें