Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Top 21 Happy Raksha Bandhan 2024 Latest Wishes Messages Greetings For Brother And Sister

20+ Happy Raksha Bandhan Wishes: खास अंदाज में देनी है रक्षाबंधन की बधाई, तो यहां से चुनें बेस्ट मैसेज

  • Happy Raksha Bandhan 2024 Latest Wishes: भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में त्योहार से एक दो दिन पहले से लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजना शुरू कर देते हैं। ऐसे में यहां देखिए राखी के लिए बेस्ट मैसेज

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 05:29 AM
share Share
Follow Us on

हर किसी के लिए रक्षाबंधन एक खास त्योहार है। इस साल ये 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस शुभ मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। किसी भी त्योहार के आने से दो-तीन दिन पहले से एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपनों को राखी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से चुनिए बेस्ट मैसेज-

 

1) सबसे प्यारी मेरी बहना,

जीवन भर हमें साथ रहना.

मेरी सारी खुशियां तुमसे,

आज मुझे तुमसे ये कहना.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

2)चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो,

सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,

कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,

जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो

हैपी रक्षा बंधन 2024

 

3) तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,

इस बंधन को सारी

दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

हैपी रक्षाबंधन

 

4) रिश्ता हम भाई बहन का,

कभी मीठा कभी खट्टा,

कभी रूठना कभी मनाना,

कभी दोस्ती कभी झगड़ा,

कभी रोना और कभी हंसना,

यह रिश्ता है प्यार का,

सबसे अलग सबसे अनोखा।

हैपी रक्षाबंधन

 

5) रिश्ता है जन्मों का हमारा,

भरोसे का और प्यार भरा,

चलो इसे बांधे भैया,

राखी के अटूट बंधन में.

हैप्पी रक्षा बंधन 2024

 

6) खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिलें,

जीवन तुझे खुशहाल मिले,

रहे हर जन्म साथ अपना और

तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।

हैपी रक्षाबंधन

 

7) अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

हैपी रक्षाबंधन

 

8) कलाई पर रेशम का धागा है

बहन ने बड़े प्यार से बांधा है

बहन को भाई से रक्षा का वादा है

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

9) लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार

सूरज की किरणें खुशियों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको राखी का यह त्योहार।

हैपी रक्षाबंधन

 

10)आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिंदगी हो तेरी

किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी ।

हैपी रक्षाबंधन

 

11) वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना

वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार

पर एक चीज और जो इन सब में खास है

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

12) जब भी राखी का त्योहार आता है,

भाई और बहन का प्यार बाता है.

बांधती है बहना भैया को राखी,

भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है।

हैपी रक्षाबंधन

 

13) खुशियों को प्यारे भाई पर वार देती है

बहन तो जिंदगी भर बस प्यार देती है

लड़ते हैं दोनों बिना बात एक-दूसरे से

राखी की डोर उनके रिश्ते को करार देती है

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

14) चंदन का टीका, रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहन का प्यार,

मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार ।

 

15) दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।

हैपी रक्षाबंधन

 

16) सावन की रिमझिम फुहार है

रक्षाबंधन का त्योहार है

भाई बहन की मीठी सी तकरार है

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

17) वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना

वो मां का डांटना, वो पापा का लाड

पर एक चीज जो इन सब से खास है

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

18) सब से अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

19) राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नहीं होती उनसे पुछो यारों।

हैपी रक्षाबंधन

 

20) अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

21) सब से अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:रक्षाबंधन पर भाई-बहनों के साथ शेयर करें ये कविताएं, प्यार जताने के लिए हैं बेस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें