Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Perfume Day 2025 Wishes Shayari in hindi Messages For Anti Valentine Week third day

Happy Perfume Day 2025: गुलाब की खुशबू भी फीकी…परफ्यूम डे पर यहां पढ़ें टॉप 15 शायरियां

  • एंटी वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन परफ्यूम डे मनाया जाता है। इस दिन आप खुशबू से जुड़ी शायरी मैसेज को अपने स्टेट्स पर अपडेट कर सकते हैं। यहां देखिए परफ्यूम डे के लिए टॉप 15 शायरियां।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
Happy Perfume Day 2025: गुलाब की खुशबू भी फीकी…परफ्यूम डे पर यहां पढ़ें टॉप 15 शायरियां

एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 15 फरवरी से हो जाती है। वैलेंटाइन वीक की तरह ही इस हफ्ते में अलग-अलग दिनों को सेलिब्रेट किया जाता है। बस फर्क इतना है कि ये हफ्ता उन लोगों को मूव ऑन करने का मौका देता है जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है या फिर जिन्हें प्यार में धोखा मिला है। एंटी वैलेंटाइन वीक का आज यानी 17 फरवरी को तीसरा दिन है और इस दिन परफ्यूम डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन पर आप अपने दोस्तों को खास मैसेज भेज सकते हैं। या फिर यहां दी गई शायरियों से अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं।

1) रोम-रोम को महका दे

ऐसा पावन इत्र हूं मैं,

दिल से जो भी अपना माने

उसका सच्चा मित्र हूं मैं।

हैपी परफ्यूमम डे

2) इश्क के इत्र की खुश्बू क्या दिल से कभी जाती है?

दूरिया कितना भी बढ़ा लो याद बनकर एहसासों को महकाती है।

हैपी परफ्यूमम डे

3) जुदाई का दर्द मेरा दिल कब से सह रहा है,

तेरे इश्क का इत्र मेरी रग-रग में बह रहा है।

हैपी परफ्यूमम डे

4) हवाएं हड़ताल पर हैं शायद,

आज तुम्हारी खुशबू नहीं आई।

हैपी परफ्यूमम डे

5) गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,

कौन सी खुशबू मुझ में बसा गई हो तुम।

हैपी परफ्यूमम डे

6) कोई भी परफ्यूम खराब परफ्यूम से ज्यादा बेहतर नहीं होता।

हमेशा एक अच्छी खुशबू चुनें जो आपको खुशी दे।

हैपी परफ्यूमम डे

7) बड़ी खामोशी से भेजा था गुलाब उसको,

पर खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया।

हैपी परफ्यूमम डे

8) खुशी एक परफ्यूम की तरह हैं,

इसे महकने दे।

हैपी परफ्यूमम डे

9) समय के साथ जिंदगी की खुशबू में बदलाव कर लेना चाहिए।

आदतें अक्सर लोगों को कमजोर बना देती है।

हैपी परफ्यूमम डे

10) इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में,

जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए।

हैपी परफ्यूमम डे

11) तुमने कल जो मेरा हाथ क्या पकड़ा,

आज भी तेरी खुशबू मेरे हाथों से आ रही है।

हैपी परफ्यूमम डे

12) किनारे बैठी हूं, तेरी यादों के सहारे,

हर लहर एक एहसास जगाती है,

मुझे हवा से भी तेरी ही खुशबू आती है।

हैपी परफ्यूमम डे

13) कुछ लोग परफ्यूम

की तरह होते है,

अगर उनसे मिल लो

तो एहसासों को महका देते हैं।

हैपी परफ्यूमम डे

14) इत्र लगाकर कपड़ों को

महकाना कोई बड़ी बात नहीं,

मजा तो तब है जब ख़ुश्बू

आपकी किरदार से आए।

हैपी परफ्यूमम डे

15) सच्चाई छुप नहीं सकती

बनावट के उसूलों से

कि खुशबू आ नहीं सकती

कभी कागज के फूलों से।

हैपी परफ्यूमम डे

ये भी पढ़ें:सीखें प्यार भरी शायरियां,वैलेंटाइन वीक में पार्टनर को इंप्रेस करने में आएंगी काम
ये भी पढ़ें:दिल जीत लेंगी मुनव्वर फारूकी की प्यार वाली शायरियां, स्टेटस के लिए जरूर पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें