Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपValentine Week Special Love Shayari In hindi you must learn to impress partner

पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए सीखें प्यार भरी शायरियां, वैलेंटाइन वीक में आएंगी काम

  • पार्टनर से प्यार का इजहार करते रहते हैं सिंपल आईलवयू कहते हैं तो सीखें कुछ प्यार भरी शायरियां। वैलेंटाइन वीक में पार्टनर को इंप्रेस करने में आएंगी काम।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए सीखें प्यार भरी शायरियां, वैलेंटाइन वीक में आएंगी काम

फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। इस महीने में आने वाला वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए खास होता है। इस खास मौके पर जो लोग पहले से रिलेशन में हैं वह एक दूसरे को स्पशेल महसूस करवात हैं। वहीं जो किसी को पसंद करते हैं वह उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो वैलेंटाइन वीक से पहले कुछ शायरियां सीख लें। यहां देखिए बेहतरीन प्यार भरी शायरियां-

1) इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,

एक ही सजा काफी है, पास नहीं हो।

2) दिल में कुछ यूं संभालता हूं तुझे,

जैसे जेवर संभालता है कोई।

3) चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,

है एक तरफ तेरी आंखें, जादू टोना एक तरफ।

4) तेरा मुसकुराना दिल को ठगता चला गया,

तू अच्छा लगा, बस लगता चला गया।

5) ना जात पात का डर मुझे,

ना धन दौलत का रागी हूं मैं,

मैं अलग ढंग का प्रेमी हूं,

मैं प्रेम में पड़ा वैरागी हूं।

6) परवाह तेरी ही करते है वरना,

फिक्र तो हम खुद की भी नहीं करते।

7) अनजान बनकर मिले थे,

पर अब जान बन गए हैं।

8) अधूरा सा लगता है वो हर दिन,

जिस दिन तुमसे बात नहीं होती।

9) एक खूबसूरत सा सुहाना पल हो तुम,

मेरे लिए खुशियों भरा कल हो तुम।

10) इश्क में ये भी एक काम कर जाएंगे,

अपना सब कुछ तेरे नाम कर जाएंगे।

11) तुझे चाहता रहूंगा मैं जान से ज्यादा,

फिर चाहे जान ही क्यों ना चली जाए।

12) जिसे मैं रात दिन चाहूं वही सूरत हो तुम,

मेरा गुरूर हो मेरी जरूरत हो तुम।

13) मेरी हर खुशी में तुम हो,

या फिर ये कहूं मेरी हर खुशी ही तुम हो।

14) तू छोड़ सारी बाते, बस मुझे प्यार कर,

जान पा ही लूंगा तुझे, थोड़ा इंतजार कर।

15) सुकून ही अलग है उस नींद में,

जो तुमसे बात करने के बाद आती है।

16) जो नाम सुनकर दिल को सुकून मिलता है,

वो नाम तेरा ही है मेरी जान।

17) धड़कन संभालूं या सांस काबू में करू,

तुझे नजर भर देखने में आफत बहुत है।

18) तुमसे मिलने का इंतजार बहुत है,

क्या कहूं तुमसे मुझे प्यार बहुत है।

19) ये दिन मेरे लिए तभी खास होंगे,

जब आप जानेमन हमारे पास होंगे।

20) तलब ये की तुम मिल जाओ,

और हसरत ये की हमेशा के लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें