Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy diwali 2024 wishes in hindi deepawali ki hardik shubhkamnaye messages

Happy Diwali: जलते दीपों से जगमगाए...मां लक्ष्मी के आशीर्वाद वाली शायरियों के साथ अपनों को भेजें दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali Wishes In Hindi: दिवाली के खूबसूरत मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजनी है शुभकामनाएं तो भेज दें ये सुंदर मैसेज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 05:49 AM
share Share
Follow Us on

दिवाली का त्योहार अपनों, दोस्तों और दिल के करीब इंसानों को शुभकामनाएं दिए बगैर अधूरा है। हालांकि इस साल दिवाली मनाने को लेकर कंफ्यूजन है और लोग 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन दिवाली मना रहे हैं। लेकिन ज्यादातर देश के हिस्सों में 31 अक्टूबर की ही दिवाली मनाई जा रही है। दिवाली के खास मौके पर सबसे खास इंसान को दिवाली की विशेज भेजना चाहते हैं तो बस मां लक्ष्मी के आशीर्वाद वाली सुंदर शायरियों के साथ अपनों को बोल दें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। 10 से भी ज्यादा सुंदर शायरियां हैप्पी दिवाली मैसेज भेजने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

Happy Diwali Wishes 2024 In Hindi

1) जलते दीपों से जमगमाए संसार

आओ सब मिलकर मनाए

दिवाली का त्योहार

शुभ दीपावली

2) तारे छोड़ती फुलझड़ियां आंगन को चमका देंगी

जलते दीपक घर को रोशन कर देगी

जब मिलेंगे अपने अपनों को

एक दूसरे जीवन में खुशियां भर देंगी।

हैप्पी दिवाली

3) जलते दीयों का त्योहार

आपके लिए लाए खुशियां हजारों

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार

हमारी शुभकामना करें स्वीकार

हैप्पी दिवाली

4) पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार

दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

5) दीप जलते जगमगाते रहे

हम आपको आप हमें याद आते रहें,

जब तक है जिंदगी दुआ है हमारी

आप यूं ही दिए की तरह जगमगाते रहे।

हैप्पी दिवाली

6) दिवाली की रौशनी आपके जीवन में नई उम्मीदें जगा दे। ईश्वर आपके सारे सपने पूरे करें।

दीपावली की शुभकामनाएं

7) आपके घर में सुख और समृद्धि की वर्षा हो।

आपकी जिंदगी दिवाली के दीपक की तरह चमके।

शुभ दीपावली

8) दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में

नई रौशनी ले आए।

आपका हर दिन, हर पल खुशियों से भरा हो।

शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामना

9) दीपों का उत्सव, दिलों का प्यार।

दियों से रौशन हो आपका घर-द्वार।

शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

10) दीपावली की पवित्र रोशनी

आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लेकर आए

आपके सारे परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं

11) पल पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास

विश्वास से बनते हैं रिश्ते और

रिश्तों से बनता है कोई खास

हैप्पी दिवाली

12) दिवाली है रौशनी का त्योहार

लाए हर चेहरे पर मुस्कान

सुख और समृद्धि की बहार,

समेट लो खुशियां अपार

अपनों का साथ और प्यार

इस पावन मौके पर सभी को

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें