Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपAnti Valentine Week 2025 Flirting Day Best Shayari in Hindi to Express Your Love

Flirting Day Shayari: फ्लर्ट डे पर क्रश से करें हाल-ए-दिल बयां, भेजें दिल छूने वाली शायरियां

  • एंटी वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन फ्लर्ट डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन अगर आप किसी को पसंद करते हैं या फिर अपने पुराने क्रश के साथ हेल्थी फ्लर्टिंग कर सकते हैं। फ्लर्ट डे पर क्रश को भेजने के लिए यहां से देखें शायरियां-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
Flirting Day Shayari: फ्लर्ट डे पर क्रश से करें हाल-ए-दिल बयां, भेजें दिल छूने वाली शायरियां

।एंटी वैलेंटाइन वीक उन लोगों के लिए है जो हाल ही में सिंगल हुए हैं। ऐसे में ये हफ्ता सभी को मूव ऑन करने का मौका देता है। इस हफ्ते में अलग-अलग दिनों को सेलिब्रेट किया जाता है। इस वीक के चौथे दिन यानी 18 फरवरी को फ्लर्ट डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पुराने क्रश के साथ हेल्दी फ्लर्टिंग कर सकते हैं। देखिए फ्लर्ट डे के लिए बेस्ट शायरियां।

1) मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,

सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं

दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

2) तरसती नजरों की प्यास हो तुम,

तड़पते दिल की आस हो तुम,

बुझती जिंदगी की सांस हो तुम,

फिर कैसे ना कहूं कुछ खास हो तुम।

3) बस इतना है तुमसे कहना,

हमेशा मेरे ही होकर रहना।

4) आखिर कैसे छोड़ दूं आपसे मोहब्बत करना,

माना तुम किस्मत में नहीं, पर दिल में सिर्फ तुम ही हो।

5) तेरी एक झलक से मेरी दुनिया बदल जाती है,

तू न हो पास तो ये धड़कन रुक सी जाती है।

6) देखने के लिए सारी कायनात भी कम हे।

चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है।

7) तेरी मुस्कान की चमक से दिन रोशन होता है,

तू पास हो तो हर दर्द का मरहम होता है।

8)तेरी आंखों में खो जाना चाहता हूं,

तेरे दिल में अपनी जगह बनाना चाहता हूं।

9) क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,

एक पल का इंतजार भी दुश्वार हो जाता है,

लगने लगते है अपने भी पराये,

और एक अजनबी पर एतबार हो जाता है।

10) छू गया जब कभी ख्याल तेरा,

दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,

कल तेरा जिक्र छिप गया घर में,

और घर देर तक महकता रहा।

11) मेरी सांसों पर नाम बस तुम्हारा है,

मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा हैं।

ये भी पढ़ें:दिल जीत लेंगी मुनव्वर फारूकी की प्यार वाली शायरियां, स्टेटस के लिए जरूर पढ़ें
ये भी पढ़ें:सीखें प्यार भरी शायरियां,वैलेंटाइन वीक में पार्टनर को इंप्रेस करने में आएंगी काम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें