Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीshardiya Navratri vrat healthy recipe paneer aalu dahi chaat

प्रोटीन और एनर्जी से भरपूर है यह व्रत वाली पनीर टिक्की, टेस्ट ऐसा कि हमेशा बनाएंगे

  • Navratri Recipe: नवरात्रि में अगर टेस्टी और हेल्दी फलाहारी डिश की तलाश है तो पनीर-आलू की टिक्की बना सकती हैं। इसमें दही और पनीर से आपको प्रोटीन मिलेगा और आलू से एनर्जी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on

नवरात्रि पर लोग अलग-अलग तरह से व्रत रखते हैं। कुछ लोग 9 दिन भूखे रहते हैं। कुछ एक टाइम फलाहार करते हैं। कुछ लोग पहला और आखिरी व्रत रहते हैं। ज्यादातर लोग इस दौरान प्याज और लहसुन नहीं खाते। नवरात्र पर अगर आप 9 दिन व्रत रहकर एक टाइम फलाहार कर रहे हैं तो याद रखें कि खाने में ज्यादा आलू और फलों का जूस न लें। बैलेंस्ड डायट और प्रोटीन लेंगे तो आपकी हेल्थ के लिए अच्छा रहेगा। यहां आप आलू और पनीर की टेस्टी टिक्की बनाना सीख सकते हैं। इसे व्रत में खाया जा सकता है।

सामग्री

पनीर

उबला आलू

दही

हरी मिर्च

धनिया की चटनी

भुना सौंफ और जीरा

अनार के दाने

कद्दूकस की हुई मूली (ऐच्छिक)

घी

काली मिर्च

सेंधा नमक

मूंगफली के दाने (घी में रोस्ट किए)

विधि

आलू को उबालकर मैश कर लें। इसमें पनीर और थोड़ा सा नमक मिला लें। टिक्की को तवे पर घी लगाकर सेंक लें। इसे उतारकर इस पर हरी चटनी डालें। दही फ्रेश लें इसमें थोड़ी सी चीनी डालें। ये दही टिक्की पर डालें। ऊपर से थोड़ा सा नमक, अनार के दाने, मूंगफली के दाने डालकर गार्निश कर लें। आपकी पनीर टिक्की तैयार है। चाहें तो इसमें आलू के लच्छे भी डाल सकते हैं। इसके लिए कच्चे आलू कि कद्दूकस करके कुछ देर ठंडे पानी में डाल लें। फिर निकालकर तल लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें