हाथों पर रचाएं होने वाले पति की तस्वीर, जानें कैसे लगा सकते हैं घर में पोट्रेट मेहंदी डिजाइन
Step By Step Portrait Mehndi Tutorial: हाथों पर होने वाले पति की तस्वीर रचानी है तो जान लें घर में ही पोट्रेट मेहंदी लगाने का आसान और स्टेप बाई स्टेप तरीका।
शादी होने वाली है तो ब्राइडल लुक के लिए मेहंदी भी स्पेशल चुनी होगी। इन दिनों ब्राइडल मेहंदी में पोट्रेट मेहंदी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। पोट्रेट मेंहदी में किसी की हूबहू तस्वीर मेहंदी पर उकेरी जाती है। वैसे तो मार्केट में इस काम के लिए एक्सपर्ट मिल जाएंगे लेकिन ये काम काफी खर्चीला हो सकता है। जो सारी ब्राइडल के बजट के बाहर हो। लेकिन अगर आपको पोट्रेट मेहंदी बनवानी है तो स्टेप बाई स्टेप फोटो को हाथों पर रचाने का ये कमाल का आइडिया सीख लें। जिसकी मदद से बिना एक भी रुपये खर्च किए घर में ही पोट्रेट मेहंदी रचाई जा सकती हैं। जानें स्टेप बाई स्टेप पोट्रेट मेहंदी लगाने का तरीका।
पोट्रेट मेहंदी लगाने का तरीका
पोट्रेट मेहंदी को घर में बिना किसी एक्सपर्ट के भी लगाया जा सकता है। बस इन आसान स्टेप को फॉलो करें।
-सबसे पहले अपनी फेवरेट फोटो को ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटआउट निकाल लें।
-अब इस फोटो को काटकर हथेली के आकार कर कर लें। जिससे कि आसानी से आप इसे हथेली पर फिट कर सकें। या बॉडी के जिस भी पार्ट पर बनाना चाहती हों वहां पर सेट हो सके।
-अब फोटो को हथेलियों पर रखें और ब्लैक जेल पेन से आउटलाइन बनाएं। जेल पेन ट्रांसफरेबल होती है और आसानी से हाथों पर ट्रांसफर हो जाएगी। ध्यान रखे कि मोटा आउटलाइन फोटो पर बनाएं। जिससे हाथों पर गाढ़ा आउटलाइन छपे। इस काम को करने के दौरान फोटो को फिक्स करने के लिए टेप की मदद लें। जिससे ये एक जगह फिक्स रहे और फोटो अच्छी तरह से बनें।
-अब डिटॉल लिक्विड की मदद लें। इस लिक्विड को कागज के ऊपर कॉटन पैड की मदद से डैब-डैब करें। जिससे जेल पेन हाथों पर स्केच बना लें। ये काफी आसानी से बन जाएगा।
-ब मेहंदी की कोन की मदद से दिख रहे आउटलाइन पर मेहंदी चलाएं। पोट्रेट को सुंदर बनाने के लिए स्केल का सहारा लें। जिससे मेंहदी की डिजाइन परफेक्ट बने।
-अच्छी तरह से मेहंदी चलाकर इसे सजाएं और आगे-पीछे मेहंदी की बाकी डिजाइन लगाएं।
-हैं ना बिल्कुल आसान तरीका, जिससे पोट्रेट मेहंदी डिजाइन घर में ही बिना पैसा खर्च किए बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।