जुलाई-अगस्त में घूमने का बन रहा है प्लान, तो जानिए किन जगहों पर होगा फुल एंजॉय
- Travel places For July-August: सावन के महीने में ज्यादातर लोग घूमने फिरने के लिए जाते हैं। अगर आप भी जुलाई-अगस्त के महीने में घूमने की किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं तो यहां देखिए इस महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में।
Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 July 2024 10:44 AM
जुलाई-अगस्त के महीने में बारिश काफी ज्यादा होती है। इस मौसम में होने वाली तेज बारिश को देखकर अधिकतर लोगों का मन खुश हो जाता है। ऐसे में इस दौरान लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी जुलाई या फिर अगस्त के महीने में घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां पर पूरी तरह से एंजॉय कर सकें तो आपको यहां कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं। इन जगहों पर जाकर आपका मजा दोगुना हो जाएगा। यहां आप परिवार, दोस्तों या फिर अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं। देखिए, घूमने की जगहों की लिस्ट-
- औली - खूबसूरत हिमालयी नजारों का मजा लेने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं। ये बेहद खूबसूरत प्लेस है, जहां पर ज्यादातर यंगस्टर्स जाना पसंद करते हैं।
- अल्मोड़ा- उत्तराखंड की बेहद खूबसूरत जगह है अल्मोड़ा। यहां पर प्राकृतिक सुंदरता को एंजॉय किया जा सकता है।
- डलहौजी - ये भी एक ऑफबीट हिलस्टेशन है। बारिश के दिनों में आप इस जगह पर जा सकते हैं। यहां पर पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी का मजा लिया जा सकता है।
- गोवा- दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये जगह बिल्कुल ठीक है। हालांकि इन महीनों के दौरान आप यहां किसी एक्टिविटी का मजा नहीं ले। हालांकि, बीच पर बैठकर बारिश का मजा जरूर उठा सकेंगे।
- कश्मीर- झीलों और बगीचों के बीच बसे कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। ये जगह छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी है।
- धनोल्टी - मसूरी के सबसे पास अगर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो मसूरी जा सकते हैं। दोस्तों और पार्टनर के साथ जाने के लिए भी ये एक अच्छी जगह है।
- मलाणा - ये हिमाचल प्रदेश का एक मशहूर गांव है। जिसकी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है।
- मैकलोडगंज - शांत प्रकृति के बीच तिब्बती संस्कृति को देखते हुए अगर छुट्टियां बितानी हैं तो इस जगह पर जाएं।
- माउंट आबू - ये राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन जहां पर ठंडी हवाएं और चट्टानें आपका दिल जीत लेंगी।
- मसूरी - इस जगह को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। यहां पर आप सुंदर झरनों को देखकर शांति में कुछ देर समय बिता सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।