डिलीवरी का समय है नजदीक, तो बच्चे के अलावा खुद के लिए भी बैग में रखें ये सामान

Hospital Bag Checklist: 7-8 महीने के बाद से घर के लोगों को बेबी के आने को लेकर उत्साहित होने लगते हैं। होने वाली मां भी पहले से तैयारियां करने लगती हैं।ऐसे में बैग पैक करते समय खुद के लिए ये चीजेंरखें

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 April 2024 06:28 PM
share Share

प्रेग्नेंसी का जैसे ही 8वां महीना पूरा होता है, महिलाएं मैटरनिटी बैग तैयार करने लगती हैं। दरअसल, इस बैग में वह जरूरी सामान होता है, जो डिलीवरी के बाद महिलाओं को चाहिए होता है। डिलीवरी से पहले ही ये बैग तैयार कर लेना चाहिए और डिलीवरी के बाद हर महिला को इसे अपने साथ रखना चाहिए। इसमें वह सामान होता है, जिनकी जरूरत डिलीवरी के बाद मां और बच्चे को होती है। अक्सर महिलाएं इस बैग में बच्चे के लिए तो पूरा सामान रख लेती हैं, लेकिन खुद की पैकिंग करना भूल जाती है, जिसकी वजह से आपको डिलीवरी के बाद मुश्किल हो सकती है। यहां जानिए, होने वाली मां मैटरनिटी बैग में खुद के लिए क्या रखें? 

- डिस्पोजेबल अंडरगार्मेंट या नई मां के लिए पैड फिक्सेटर 
- सैनिटरी पैड्स
- नर्सिंग ब्रा
- दुपट्टा या फिर स्कार्फ (सिर कवर करने के लिए)
- एक ड्रेस, जो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के समय काम आएगी। 
- स्लीपर्स
- सॉक्स
- कान के लिए रूई
- ब्रेस्ट पैड्स
- मोबाइल चार्जर
- मास्क
- हैंड सैनिटाइजर
- छोटी नैपकीन
- तौलिया
- एक्सट्रा बैग सामान रखने के लिए
- रोजाना की दवाई
- फोटो आईडी
- मेडिकल फाइल
- पानी की बोतल
- स्नैक्स और बिस्कुट
- गर्म पानी की बोतल
- टूथब्रश, टूथपेस्ट, फेसवॉश, लिपबाम, कंघी, हेयरबैंड, सेफ्टी पिंस, साबुन या बॉडी वॉश, लिक्विड हैंडवॉश, नारियल का तेल, वैसलीन और स्किन केयर से जुड़ी चीजें जिनका आप इस्तेमाल करती हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें