बच्चा करने लगा है बदतमीजी तो सुधारने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
Tips To Discipline Your Child: अगर आप भी अपने बच्चे के व्यवहार में कुछ इस तरह के बदलाव महसूस कर रहे हैं तो उसे डांटने की जगह कूल रहें और अपनाएं ये टिप्स। आइए जानते हैं ऐसे बच्चों को हैंडल करने के लिए

Tips To Discipline Your Child: सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़ा होकर होनहार बने। लेकिन कई बार यह देखा जाता है कि बच्चे पर पूरा ध्यान देने के बावजूद भी बच्चा अक्सर जरूरत से ज्यादा गुस्सा या फिर लोगों के साथ मिसबिहेव करने लगता है। बच्चों का ऐसा स्वभाव न केवल सामाजिक संबंधों में बाधा डाल सकता है, बल्कि बच्चे के विकास पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। अगर आप भी अपने बच्चे के व्यवहार में कुछ इस तरह के बदलाव महसूस कर रहे हैं तो उसे डांटने की जगह कूल रहें और अपनाएं ये टिप्स। आइए जानते हैं ऐसे बच्चों को हैंडल करने के लिए पेरेंट्स को अपनाने चाहिए क्या तरीके।
बच्चा करने लगा है बदतमीजी तो हैंडल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
बच्चे के ऐसे बर्ताव का कारण समझें-
अगर आपको लग रहा है कि आपका बच्चा अचानक लोगों के साथ या खुद आपके साथ भी मिसबिहेव कर रहा है तो सबसे पहले उसके ऐसा करने के पीछे का कारण जानने की कोशिश करें। इसके लिए बच्चे से यह पूछें कि क्या स्कूल में टीचर या किसी क्लासमेट ने कुछ कहा है। हो सकता है आपके इस सवाल से आपको पता चल जाए कि बच्चे के एग्रेसिव होने के पीछे की सही वजह क्या है। आपके ऐसा करने से आप उसके व्यवहार में सुधार ला सकेंगे।
दोस्तों पर भी दें ध्यान-
पेरेंट्स के पास इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि उनके बच्चे के कौन दोस्त हैं और उसका कैसा फ्रेंड सर्किल है। याद रखें बच्चे के स्वभाव पर उसके दोस्तों के बिहेवियर का भी असर पड़ता है।
टाइम स्पेस दें-
कई बार बच्चा थकान या नाराज होने की वजह से भी आपका कहना नहीं मानता है। ऐसे में उनकी परेशानी को समझने की कोशिश करें और उन्हें थोड़ा टाइम स्पेस दें। ऐसे समय में उनके साथ अपशब्द बोलने की जगह मूड अच्छा होने पर उन्हें समझाएं कि उनसे पेरेंट्स क्या उम्मीद रखते हैं। आपके ऐसा करने पर बच्चा पलटवार और बदतमीजी नहीं करेगा।
जैसी गलती,वैसी सजा-
बच्चे की गलती के अनुसार ही उसे सजा दें। कई बार पेरेंट्स छोटी-छोटी गलतियों पर भी ओवर रिएक्ट करके बच्चे को बड़ी सजा देने लगते हैं। ऐसा ना करें, आपके ऐसा करने से बच्चे के भीतर का आत्मविश्वास कमजोर होगा और वह आपसे बदतमीजी कर सकता है।
बच्चे को दें समय-
यूनीसेफ की एक रिसर्च में यह पाया गया कि अगर माता पिता बच्चे के लिए समय नहीं निकालते और उनकी परेशानियों को नहीं सुनते, ऐसे बच्चे अपने माता पिता या अन्य लोगों के साथ बदतमीजी करने लगते हैं और जिद्दी बन जाते हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए टीवी,मोबाइल बंद करके अपने बच्चे के लिए पर्सनल समय निकालें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।