Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडHow should parents react when children fight very useful expert advice

बच्चों की लड़ाई होने पर पेरेंट्स कैसे करें रिएक्ट, खूब काम आएगी एक्सपर्ट की ये सलाह

  • बच्चा छोटा हो या फिर बड़ा जब साथ में उसका कोई भाई-बहन होता है तो दोनों के बीच में लड़ाई होना कॉमन है। इस लड़ाई में अक्सर पेरेंट्स फस जाते हैं। ऐसे में जब बच्चे आपस में झगड़ा करें तो पेरेंट्स को कैसे रिएक्ट करना चाहिए, बता रही हैं एक्सपर्ट।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 01:27 PM
share Share

पहले के समय में जब बच्चे आपस में लड़ते थे तो मां-बाप अक्सर छोटे बच्चे की तरफदारी करके बात खत्म कर देते हैं। कुछ परेंट्स तो झगड़ा करने पर दोनों बच्चों की ही पिटाई कर देते थे। लेकिन अब मॉर्डन पेरेंट्स ट्रेडिशनल पेरेंटिंग के कुछ तरीकों को अपनाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अब सवाल ये है कि जब बच्चे आपस में लड़ाई करें तो पेरेंट्स को कैसा रिएक्शन देना चाहिए। ज्यादातर पेरेंट्स इस स्थिति में फसते हैं, ऐसे में एक्सपर्ट से जानिए इस परिस्थिति में क्या करें।

बच्चों की लड़ाई में पेरेंट्स कैसे करें रिएक्ट

देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट शो में आई चाइल्ड बिहेवियर एक्सपर्ट श्वेता मर्चेंट ने इस सवाल का जवाब दिया है। एक्सपर्ट का कहना है कि जब बच्चों की लड़ाई हुई हो उस समय पर उन्हें डांटने, मारने या फिर समझाने से कुछ नहीं होगा। क्योंकि उस समय पर बच्चे का लॉजिक ब्रेन बंद होगा। ऐसे में आपके समझाने का कोई फायदा नहीं है। इससे डील करने के लिए सबसे पहले खुद को शांत करें और बच्चों को भी शांत होने दें। कुछ लोग बच्चे को लड़ाई करता देख चिढ़ने या गुस्सा करने लगते हैं लेकिन आप ऐसा न करें।

इस तरह समझेंगे बच्चे

एक्सपर्ट कहती हैं कि आपको बच्चे की पूरी दिन की एक्टिविटी देखनी चाहिए। इस दौरान उन सभी चीजों पर गौर करें जब आपका बच्चा गलत हो। ऐसे में अगर आप उसकी गलतियां देख भी रहें हैं तो उनपर न बोलें। बल्कि रात होने का इंतजार करें। जब रात में सोने से आधा घंटा पहले आप बच्चे के साथ समय बिता रहे हों तब उनके साथ पहले खेलें और कनेक्ट करने की कोशिश करें। फिर धीरे-धीरे आप उसे समझाना शुरू करें। ऐसा करके बच्चा धीरे-धीरे आपकी बात को समझेगा और फिर आप उसमें खूब बदलाव देख पाएंगे। बच्चे को अगर आप इस तरह से समझाएंगे तो वह जरूर आपकी बात को समझेंगे।

ये भी पढ़ें:सख्त पेरेंट्स हो जाएं सावधान, बच्चों के भविष्य को हो सकता है खतरा
ये भी पढ़ें:बच्चों को मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 6 बातें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें