Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Night Skin Care Face Mask For Rainy Season

बरसात के मौसम में फीकी पड़ रही है स्किन की रंगत, तो नाइट स्किन केयर में लगाएं ये फेस पैक

  • Night Face Mask For Rainy Season: बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने नाइट स्किन केयर में इन फेस पैक को शामिल करें। देखिए, कैसे बनाएं ये फेस पैक-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 July 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

स्किन को हेल्दी और शाइनी बनाए रखना मानसून में काफी ज्यादा मुश्किल होता है। क्योंकि इस दौरान स्किन काफी ज्यादा ऑयली दिखने लगती है। चिपचिपी की वजह से स्किन पर भी तरह-तरह की समस्याएं होती है। ऐसे में सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। खासकर रात के समय आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। यहां कुछ ऐसे फेस पैक बनाने का तरीका बता रहे हैं जो आप नाइट स्किन केयर रूटीन में फॉलो कर सकते हैं।

1) दूध और शहद का फेस पैक

रात के स्किन केयर में दूध और शहद का फेस पैक बनाएं। इसके लिए एक चम्मच शहद को दो चम्मच कच्चे दूध के साथ अच्छी तरह मिला लें। फिर मिक्स को चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे मालिश करें। अच्छे से पूरे चेहरे पर मसाज करने के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस तरह से अपने चेहरे को धोने से एक्सट्रा तेल को खत्म करने में मदद मिलती है। सेंसेटिव स्किन वाले इसे लगा सकते हैं।

2) मुल्तानी मिट्टी और चंदन फेस पैक

इसे बनाने के लिए एक बर्तन में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर मिलाएं। इसका पेस्ट बनाने के लिए धीरे-धीरे गुलाब जल या पानी मिलाएं। अब इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें और उंगलियों को गीला करें फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और चेहरे को पूरी तरह से गुनगुने पानी से साफ करें। ये भी स्किन से एक्सट्रा ऑयल को खत्म कर सकता है।

3) खीरे और एलोवेरा का पैक

इस पैक को बनाने के लिए कसा हुआ खीरा और एलोवेरा जेल मिलाएं। अब पैक को धीरे से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, जिससे आपकी स्किन को आराम मिलेगा और एक्सट्रा तेल निकल जाएगा। इस पैक से आपकी स्किन काफी फ्रेश फील करेगी। इस पैक को सुखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

4) बेसन और नारियल तेल

इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में बेसन और हल्दी मिला लें। फिर पेस्ट बनाने के लिए नारियल तेल और गुलाब जल मिलाएं। जरूरत के हिसाब से पानी डालें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरे को धोएं और थपथपाकर सूखने के बाद चेहरे पर जेल मॉइस्चराइजर लगाएं।

ये भी पढ़ें:चेहरा चमकाने के लिए चेहरे पर लगाएं चुकंदर का फेस पैक, जानिए कैसे करें तैयार
ये भी पढ़ें:टैनिंग हटाने के लिए एकदम सटीक हैं ये 3 तरह के घरेलू फेस पैक, यूं करें तैयार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें