Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी2 Homemade Beetroot Face Pack to Get Flawless Skin

Beetroot Face Pack: चेहरा चमकाने के लिए लगाएं चुकंदर का फेस पैक, जानिए अलग-अलग तरह से कैसे करें तैयार

  • Chukandar Face Pack: गर्मियों के मौसम में अगर आपको भी अलग-अलग तरह की स्किन से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं तो आप चुकंदर से फेस पैक बना सकते हैं। देखिए, दो तरह के फेस पैक बनाने का तरीका

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 June 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

गर्मी में स्किन को तमाम तरह की स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं। तेज धूप, धूल-मिट्टी की वजह से कुछ लोगों को चेहरे पर रैशेज तो कुछ एक्ने हो सकते हैं। वहीं तेज धूप में अगर स्किन को प्रोटेक्ट ना किया जाए तो उम्र से पहले एजिंग की समस्या हो सकती है। इस मौसम में आप अपने लिए चुकंदर से फेस पैक बना सकते हैं। ये दो तरह के फेस पैक घर पर रखे सामान से फटाफट तैयार हो जाएंगे।

ड्राई स्किन को कैसे करें एक्सफोलिएट

ड्राई स्किन को ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में चुकंदर से बना फेस पैक आपकी स्किन को पोषण दे सकता है, एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज भी करता है। इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए-

2 बड़े चम्मच चुकंदर का रस

4 से 5 बूंद बादाम का दूध

कैसे बनाएं फेस पैक

इसे बनाने के लिए एक बाउल में सारी चीजों को एक साथ डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर ब्रश की मदद से इस मिक्स को अपने पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं।

इसे लगभग 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

 

इस पैक से रोकें एजिंग की समस्या

कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी आप चुकंदर से फेस पैक बना सकते हैं। चुकंदर में मौजूद विटामिन सी स्किन की कोशिकाओं का उत्पादन और पुनर्जीवित करने और झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करते हैं। इस पैक को बनाने के लिए चाहिए

1 बड़ा चम्मच शहद

आधा चुकंदर

कैसे बनाएं फेस पैक

चुकंदर को कद्दूकस करें या बारीक पीस लें। इसमें एक बड़ा चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

ये भी पढ़ें:स्किन केयर में रोजाना फॉलो करें CTM रूटीन, 7 दिनों में चमक उठेगा चेहरा
ये भी पढ़ें:गर्मी में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं ये 3 चीजें, खिली-खिली रहेगी स्किन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें