Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी3 homemade face packs perfect for removing tanning know how To Prepare

टैनिंग हटाने के लिए एकदम सटीक हैं ये 3 तरह के घरेलू फेस पैक, चुटकियों में बनाकर करें तैयार

Homemade Face Masks To Remove Sun Tan: चिलचिलाती धूप और गर्मी से चेहरा काला पड़ गया है तो इन 3 फेस पैक को इस्तेमाल करके चुटकियों में स्किन साफ करें। देखिए इन फेस पैक को कैसे तैयार करें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 May 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

सूरज की तेज किरणें आपके चेहरे को जला देती हैं, जिसके कारण चेहरा फीका और काला पड़ जाता है। धूप से चेहरे की नमी भी खत्म हो जाती है। ऐसे में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। धूप से काली हुई स्किन को फिर से चमकाने के लिए आप इन 3 तरह के फेस पैक में से किसी एक को अप्लाई कर सकते हैं। देखिए, बनाने का तरीका-

1) टमाटर, एलोवेरा जेल और मसूर दाल का फेस पैक

टमाटर आपकी स्किन के रंग को हल्का कर सकता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में प्राकृतिक चमक आती है। वहीं लाल मसूर दाल त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ उसे मुलायम बनाने में मदद करती है। इसके पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए

- दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

- एक बड़ा चम्मच मसूर दाल पाउडर

- टमाटर का रस

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए एक कटोरे में, सभी चीजों को मिलाएं और एक चिकना पेस्ट बनाएं। मिक्सण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धोकर साफ करें।

2) दूध और भुनी हुई हल्दी पैक

गर्मी में टैन से छुटकारा पाने के लिए यह फेस पैक न केवल सनटैन से छुटकारा दिलाने का काम करता है। स्किन की रंगत निखारने के लिए भी ये फेस पैक अच्छा है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

- दूध

- एक बड़ा चम्मच भुनी हुई हल्दी

कैसे बनाएं

एक कटोरी लें और उसमें दूध और हल्दी को एक साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। इस मिक्स को पूरे चेहरे, गर्दन पर लगाएं। अब इसे लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर पानी से धोकर साफ कर लें। अगर इसे लगाने के बाद स्किन ड्राई लगे तो चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।

3) कॉफी, हल्दी और दही

कॉफी में त्वचा को गोरा करने वाले गुण होते हैं। टैनिंग के कारण होने वाली अनईवन स्किन

टोन को कम करता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

- आधा चम्मच हल्दी पाउडर

- एक बड़ा चम्मच कॉफी

- दो बड़े चम्मच दही

कैसे बनाएं

सभी चीजों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। फिर इस मिक्स को पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे लगभग 20 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। अगर इसे लगाने के बाद स्किन ड्राई लगे तो चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:चेहरे का नूर बढ़ा देते हैं 3 ये फेस पैक, बहुत आसान है बनाने का तरीका
ये भी पढ़ें:खरबूजे से बनाएं फेस पैक, टैनिंग दूर करने के साथ ही खिल जाएगी स्किन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें