Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़never ignore early signs and symptoms of hyperthyroidism in men like low libido erectile dysfunction

पुरुषों को महसूस होने लगे इन चीजों की कमी तो फौरन करा ले थायराइड का टेस्ट

8 Signs And Symptoms Of Hyperthyroidism In Men: महिलाओं की तुलना में भले ही थायराइड कम सुनाई देता है। लेकिन ज्यादा थायराइड की वजह से पुरुषों को होती है सेक्स से जुड़ी ये समस्याएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on

40 साल के कम उम्र के पुरुषों में थायराइड ग्लैंड के ओवरएक्टिव होने की वजह से कई सारी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है। आमतौर पर थायराइड जैसी बीमारी को महिला से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि महिलाओं में हाइपोथायराइड का होना पुरुषों की तुलना में सात गुना कॉमन है। लेकिन महिलाओं और पुरुषों में दोनों में कुछ लक्षण पूरी तरह से कॉमन होते हैं। जैसे कि थकान, मसल्स पेन और कुछ कॉमन लक्षण जो महिलाओं और पुरुषों दोनों में होते हैं। हालांकि जब पुरुषों में थायराइड ग्लैंड ज्यादा एक्टिव होती है तो ये मेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम और सेक्सुअल फंक्शन पर सबसे ज्यादा असर डालती है और ये लक्षण दिखाई देते हैं।

पुरुषों में दिखने वाले थायराइड से जुड़े लक्षण

40 साल से कम उम्र के पुरुषों में दिए गए लक्षणों में से कई सारे लक्षण हाइपरथायराइड में परेशान कर सकते हैं।

अचानक से बहुत ज्यादा हेयर लॉस होने लगना। जिसके लिए ज्यादातर पुरुष लापरवाह होते हैं। लेकिन ये सबसे प्रमुख और शुरुआती लक्षणों में से एक है।

लो लिबिडो यानी सेक्स की इच्छा में कमी

अगर किसी पुरुष को कम उम्र में भी सेक्स की इच्छा कम होती दिख रही तो फौरन थायराइड का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।

मसल्स घटना और ताकत की महसूस होना

ज्यादातर पुरुषों में थायराइड ग्लैंड ज्यादा एक्टिव होने की वजह से मसल्स घटना शुरू हो जाती है। साथ ही ताकत की कमी भी महसूस होती है।

साथ ही कुछ परिस्थितियों में मर्दों के ब्रेस्ट भी इनलार्ज हो जाते हैं।

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या होने लगती है

ये हाइपर थाराइड का खास लक्षण है। जिसमे पुरुषों को इरेक्शन मेंटने करने कमें दिक्कत होती है, क्लाइमेक्स तक पहुंचने में टाइम लगता है वहीं कई बार प्री मेच्योर इनजैकुलेशन भी हो जाता है।

टेस्टिकल्स सिकुड़ जाते हैं

हाइपर थायराइड होने पर टेस्टिकल्स सिकुड़कर छोटे हो जाते हैं।

स्पर्म क्वालिटी लो हो जाती है

थायराइड ग्लैंड की वजह से स्पर्म क्वालिटी पर बुरा असर होता है और इन्फर्टिलिटी की समस्या बढ़ जाती है।

रीढ़ की हड्डी और हिप में कमजोरी

ज्यादा उम्र के पुरुषों में रीढ़ की हड्डी और हिप में कमजोरी आ जाती है। जिसकी वजह से अक्सर फ्रैक्चर हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें