घर में मेहंदी बना रहीं तो कोन बनाने के लिए इन आसान ट्रिक को सीख लें
DIY Mehndi Cone: घर में बनी मेहंदी को हाथों रचाने वाली हैं लेकिन कोन बनाना नहीं आता। तो इन स्मार्ट टिप्स को ट्राई करें। हाथों पर बनेगी सुंदर डिजाइन।
सावन में मेहंदी लगाने के लिए अगर आप मार्केट की केमिकल वाली मेहंदी का इस्तेमाल नहीं कर रहे। तो घर में ही ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार की जा सकती है। वैसे मेहंदी का पेस्ट बनाना तो आसान है। लेकिन इसे लगाने के लिए अगर ठीक से कोन ना बने तो डिजाइन सुंदर नहीं लगती। नतीजा मेहंदी का रंग भले ही गाढ़ा हो लेकिन अच्छी डिजाइन के बगैर अधूरा सा लगता है। लेकिन इन स्मार्ट ट्रिक की मदद से आप घर में आसानी से मेहंदी की कोन तैयार कर सकती हैं। बस इन टिप्स एंड ट्रिक्स को आजमाकर देखें।
दूध के पैकेट से बनाएं मेहंदी की कोन
अगर आपको मेहंदी की कोन बनाना नहीं आता है तो सबसे सिंपल तरीका है दूध के पैकेट। इन पैकेट को एक सिर से काटकर अच्छी तरह से साबुन से धो लें। फिर इन्हें सुखा लें। जब ये सूख जाएं पोछ कर इनसे मेहंदी भर दें और ऊपरी सिरे पर रबर बैंड से बांध दे। अब पैकेट के किनारे पर कैंची की मदद से छोटा सा कट लगाएं और फटाफट हाथों पर सुंदर मेहंदी रचाएं।
सॉस के डिब्बे आएंगे काम
अक्सर रेस्टोरेंट में सॉस भरने के लिए लाल रंग के डिब्बे देखे होंगे। ये डिब्बे मार्केट में बड़े ही आसानी से मिल जाएंगे। बस इन डिब्बों में मेहंदी भरें और छोटा सा छेद कर इससे मेहंदी की डिजाइन बनाएं।
पॉलीथिन से बनाएं मेहंदी की कोन
किसी ट्रांसपैरेंट पॉलिथिन को लें। अक्सर कपड़ों की पैकेजिंग के लिए इस तरह की पॉलीथिन होती है। इन पॉलीथिन को चौकोर आकार में काट लें। फिर एक किनारे को पकड़कर पॉलीथिन को रोल करें। फिर सेलो टेप की मदद से राउंड शेप में घुमाते हुए पूरे कोन को चिपका दें। ध्यान रहे कि कोन का मुंह भी बंद हो। टेप से अच्छी तरह से सील करने के बाद कैंची की मदद से थोड़ा सा कट लगाएं और मनचाही डिजाइन लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।