World Hypertension Day: साइलेंट किलर हाइपरटेंशन से शरीर को होते हैं इतने सारे हेल्थ रिस्क
- वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाने का उद्देश्य लोगों को हाई बीपी से होने वाले हेल्थ रिस्क के बारे में जागरुक करना है। लंबे समय तक अनकंट्रोल हाइपरटेंशन की समस्या होने पर ये लक्षण दिखते हैं। जो सेहत के लिए खतरनाक होते हैं।
हाइपरटेंशन की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की साल 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 54 प्रतिशत एडल्ट हाइपरटेंशन की समस्या से जूझ रहे हैं। जिनमे से मात्र 21 प्रतिशत लोग इस पर काबू कर पाए हैं। हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है। जिसका एकमात्र उद्देश्य लोगों के बीच हाइपरटेंशन जिसे ज्यादातर लोग हाई बीपी के नाम से जानते हैं। उसके बारे में जागरुकता फैलानी है। क्योंकि जब हाई बीपी या हाइपरटेंशन बिना इलाज के रह जाता है। तो इससे शरीर को काफी सारे खतरे होते हैं और ये हेल्थ रिस्क पैदा होते हैं।
हाइपरटेंशन की वजह से होने वाले हेल्थ रिस्क
अगर आप लगातार बिना कंट्रोल हाइपरटेंशन के हैं तो बॉडी में कई सारी हेल्थ समस्याएं पैदा होने लगती है। हाइपटेंशन की वजह से होते हैं ये हेल्थ रिस्क
हार्ट की बीमारी
हार्ट अटैक
ब्रेन में ब्लॉकेज या धमनियों की क्षति की वजह से स्ट्रोक
किडनी डिसीज या किडनी फेलियर
एन्यूरिजम, जिसमे ब्लड वेसल्स की दीवारें कमजोर हो जाती है और फट जाती हैं।
आंखों की रोशनी चले जाना
डिमेंशिया
या फिर रोजमर्रा के काम को करने वाले दिमाग के फंक्शन का खो जाना
सेक्सुअल डिसफंक्शन
एथेरोस्क्लेरोसिस, जिसमे धमनियों में प्लाक जमना शुरू हो जाते हैं। हाई ब्लड प्रेशर धमनियों को डैमेज करते हैं और प्लाक जमने लगते हैं।
कैसे पहचानें हाइपरटेंशन
सामान्य ब्लड प्रेशनर हमेशा 120/80 होता है। लेकिन जब ये रीडिंग बढ़कर
स्टेज 1- 130-130/85-89
स्टेज 2- 140-159/90-99
पहुंच जाती है तो ये हाई बीपी के लक्षण होते हैं और हाइपरटेंशन का खतरा तब बढ़ जाता है जब ये रीडिंग 180/120 पर पहुंच जाती है।
हाइपरटेंशन के लक्षण
हाइपरटेंशन को साइलेंट किलर कहते हैं क्योंकि इसके कोई खास लक्षण शरीर में नहीं दिखते। लेकिन इन लक्षणों को भूलकर भी अनदेखा ना करें
सीने में दर्द
सांस लेने में तकलीफ
कमर में दर्द
शरीर में सुन्न महसूस होना
कमजोरी लगना
आंखों की रोशनी में फर्क
बोलने में कठिनाई
कंफ्यूजन होना
बेहोशी लगना
मिचली आना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।