Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थwhat is honeymoon cystitis newly married women must know intimate hygiene related problems symptoms prevention

क्या है हनीमून सिस्टाइटिस? न्यू मैरिड गर्ल्स को पता होनी चाहिए इंटीमेट हाइजीन की ये बातें

Honeymoon Cystitis Symptoms: नई शादीशुदा महिलाओं को और जिन गर्ल्स की शादी होने वाली हैं उन्हें हनीमून सिस्टाइटिस के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इसके लक्षण और इंटीमेट हाइजीन से जुड़ी बातों की पूरी जानकारी जरूरी है। जिससे इस समस्या से बचा जा सके।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
क्या है हनीमून सिस्टाइटिस? न्यू मैरिड गर्ल्स को पता होनी चाहिए इंटीमेट हाइजीन की ये बातें

नयी शादीशुदा लड़कियों को कई बार इंटीमेट हाइजीन से जुड़ी कुछ बातों की जानकारी नहीं होती। जिसकी वजह से वो यूरिन इंफेक्शन की शिकार हो जाती है। यूटीआई कई बार उनके न्यू इंटीमेट रिलेशनशिप को भी प्रभावित करती है। इसलिए हनीमून सिस्टाइटिस के बारे में जानना जरूरी है। जानें क्या है हनीमून सिस्टाइटिस और इससे कैसे बचें।

क्या है हनीमून सिस्टाइटिस

हनीमून सिस्टाइटिस एक समस्या है जो उन महिलाओं में देखने को मिलती है जो पहली बार या काफी लंबे वक्त के बाद सेक्स करती हैं। जिसकी वजह से पेशाब में जलन और यूरेथ्रा में बैक्टीरिया की वजह से यूटीआई हो जाता है। जिसमे बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है। ज्यादातर लड़कियों को शादी के बाद एक्टिव सेक्स के दौरान इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से इसे हनीमून सिस्टाइटिस बोलते हैं। हालांकि कुछ सावधानियों को रखकर इन सारी समस्याओं से बचा जा सकता है।

क्यों हो जाता है हनीमून सिस्टाइटिस

हनीमून सिस्टाइटिस होने का कारण सेक्सुअल एक्टीविटी का बढ़ना है। जिसकी वजह से एनल के बैक्टीरिया यूरेथ्रा तक पहुंच जाते हैं। जिसकी वजह से पेशाब में जलन और बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है। महिलाओं के यूरेथ्रा शार्ट होने की वजह से बैक्टीरिया आसानी से पहुंच जाते हैं। वहीं स्किन पर रगड़, हाइजीन की कमी, सेक्स के बाद यूरिन पास ना करने की वजह से इस समस्या का रिस्क बढ़ जाता है।

हनीमून सिस्टाइटिस से कैसे बचें

हनीमून सिस्टाइटिस से बचना है तो इन 5 इंटीमेट हाइजीन से जुड़ी बातों का ध्यान जरूर रखें।

1-सेक्स के बाद यूरिन पास करना जरूरी है।

2-इसके साथ ही इंटीमेट एरिया की साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान रखें।

3-पेशाब को बहुत देर तक रोककर रखना बैक्टीरिया इंफेक्शन का कारण हो सकता है। इसलिए अपने ब्लैडर को समय पर खाली जरूर करें।

4-अंडरवियर के फैब्रिक का ध्यान रखें। हमेशा ब्रीदेबल फैब्रिक की अंडरगार्मेंट्स चुनें। जिससे यूरेथ्रा की स्किन पर फ्रिक्शन यानी रगड़ ना हो। साथ ही पसीना ना हो, पसीने की वजह से बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं।

5-खुद को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। ये यूटीआई को दूर करने में मदद करेगा।

कब जाएं डॉक्टर के पास

अगर पेशाब में जलन की समस्या दो दिन से ज्यादा हो रही या इसके साथ ही ये समस्या दिख रही तो फौरन डॉक्टर के पास जाएं।

-पेशाब में जलन के अलावा बुखार हो रहा।

-ठंड लग रही या लगातार दर्द हो रहा।

-यूरिन में ब्लड आ रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।