Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थwhat causes of iron deficiency known 5 reasons responsible for low iron in body

आयरन की कमी बार-बार हो जाती है तो जान लें ये कारण हो सकते हैं जिम्मेदार

Causes Of Low Iron In Body: बॉडी में आयरन की मात्रा अगर आयरन रिच फूड्स खाने के बाद भी पूरी नहीं होती है तो इसके लिए ये कमियां जिम्मेदार हो सकती हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 04:49 PM
share Share

आयरन की कमी होने पर आयरन रिच फूड्स और सप्लीमेंट्स खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन इसके बाद भी शरीर में पर्याप्त मात्रा में आयरन नहीं रहता। जिसकी वजह से काफी सारी समस्याएं बनी रहती हैं। अगर न्यूट्रिशस फूड्स खाने के बाद भी शरीर में आयरन की कमी लगातार बनी रहती है। तो इसके लिए ये 5 कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। इस बारे में इंस्टाग्राम पर डॉक्टर लवलीन ने इंफॉर्मेशन शेयर की है।

आयरन की कमी पूरी ना होने के लिए ये 5 कारण जिम्मेदार हो सकते हैं

लो एसिड प्रोडक्शन

अगर बॉडी में लो एसिड प्रोड्यूस होता है यानी एचसीएल का लेवल बॉडी में कम होता है। तो इसकी वजह से एसिडिटी, एसिड रिफ्ल्कस जैसी समस्या होती है और पेट में बनने वाली गैस आयरन अब्जॉर्ब होने से रोकती है। जिसकी वजह से सेल्स को पर्याप्त मात्रा में आयरन नहीं मिल पाता है और आयरन की कमी बनी रह जाती है।

जल्दी-जल्दी इंफेक्शन होना

अगर किसी इंसान को जल्दी-जल्दी इंफेक्शन जैसे यूटीआई या फिर एच पाइलोरी इंफेक्शन जो एक तरह का पेट का इंफेक्शन है। तो इसकी वजह से शरीर के पैथोजन इम्यूनिटी सिस्टम इंफेक्शन से लड़ने में लग जाता है और आयरन की मात्रा को अब्जॉर्ब नहीं होने देते हैं। जिसकी वजह से आयरन की कमी शरीर में बनी रह जाती है।

शरीर में सूजन होना

शरीर में सूजन या इंफ्लेमेशन बढ़ जाती है तो सेल्स बहुत तेजी से मूव करने लगते हैं और आयरन को अब्जॉर्ब नहीं होने देते। जिसकी वजह से आयरन डिफिसिएंसी बनी रह जाती है।

टैनिन रिच फूड्स

अगर आप टैनिन रिच फूड्स खाते हैं जैसे कि कॉफी, चाय, चॉकलेट तो भी शरीर में आयरन की मात्रा नहीं पहुंच पाती है और आयरन की कमी बनी ही रहती है।

विटामिन सी रिच फूड्स की कमी

जब आप शरीर में विटामिन सी रिच फूड्स की पर्याप्त मात्रा नहीं ले रहे हैं तो भी आयरन का अब्जॉर्ब्शन नहीं हो पाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें