Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थhealth benefits of lobia know how beneficial for diabetes cholesterol pregnant black eyed peas khane ke fayde

राजमा-चना से भी ज्यादा फायदेमंद है लोबिया, जानें क्यों डाइट में शामिल करना है जरूरी

Health Benefits Of Cow peas: अंडे और मीट से प्रोटीन नहीं लेते और प्लांट बेस्ट फूड खाना चाहते हैं तो लोबिया को डाइट में जरूर शामिल करें। इसमे राजमा और चना से भी ज्यादा प्रोटीन है और अन्य पोषक तत्व भी।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Oct 2023 05:59 AM
share Share

Fहै और ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। सबसे खास बात कि लोबिया को फ्रेश या ड्राई दोनों तरह से खाकर डेली डाइट में शामिल किया जा सकता है। मार्केट में हरी लोबिया की फलियां मिलती है। जिसकी सब्जी से लेकर ड्राई लोबिया की दाल बनाकर डाइट में लें। आगे जानें लोबिया को खाने से मिलने वाले फायदे और किन बीमारियों में ये खाना फायदेमंद हो सकता है। 

कोलेस्ट्रॉल लेवल को मेंटेन करेगा
अगर आप प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने के लिए लोबिया खाते हैं तो ये आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बैलेंस करने में मदद करता है। लोबिया में सॉल्यूएबल फाइबर होता है जो कि जेल की तरह कोलेस्ट्रॉल और बाइल एसिड को छोटी आंत में बांधता है और आसानी से शरीर के बाहर निकल जाता है। लीवर कोलेस्ट्रॉल की मदद से ज्यादा बाइल एसिड बनाता है। जो कि खाने को पचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। 

डाइजेस्टिव सिस्टम को सही रखता है। 
सॉल्यूएबल फाइबर होने की वजह से ये डाइजेशन में मदद करता है। खाने को पचाने से लेकर उसे बाहर निकालने में और कब्ज को दूर करने में लोबिया मदद करता है। 

डायबिटीज पेशेंट आसानी से खा सकते हैं
लोबिया में इतने ढेर सारे जरूरी न्यूट्रिशन होते हैं। इसके साथ ही ये डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमे लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है और ये डायबिटीज की बीमारी के लिए सही है। 

प्रेग्नेंसी में जरूर खाएं लोबिया
प्रेग्नेंट वुमन को डाइट में लोबिया जरूर लेना चाहिए। ये प्रोटीन के साथ ही दूसरे जरूरी न्यूट्रिशन शरीर को देता है और साथ ही कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है। इसके साथ ही लोबिया में फोलेट की मात्रा होती है जो न्यू बॉर्न बेबी ने न्यूरल ट्यूब की खराबी के रिस्क को कम करती है। 

वेट लॉस के लिए परफेक्ट
अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो लोबिया को डाइट में खाएं। ये पेट को देर तक भरा हुआ रखने में मदद करेगा और जल्दी भूख नहीं लगने देगा। साथ ही हाई फाइबर और हाई प्रोटीन जरूरी न्यूट्रिशन की कमी भी पूरी कर देगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख