Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थFollow these tips to lose weight before marriage face and body fat will reduce in less time

शादी से पहले वजन कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, देखते ही देखते कम होगा चेहरे और शरीर का मोटापा

Tips To loose Weight Before Marriage: वेडिंग सीजन में अगर आपकी शादी होने वाली है और इस दौरान आप परफेक्ट दिखने के लिए वजन कम कर रही हैं तो इन टिप्स को अपना सकती हैं। इससे चेहरे और शरीर का वजन कम होगा।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Nov 2023 10:29 AM
share Share

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और इस दौरान महिलाएं खूबसूरती से तैयार होती हैं। साथ ही जिसकी शादी होती है वह तो अपने इस खास दिन के लिए खूब एक्साइटेड रहती हैं। इस दौरान वह परफेक्ट दिखना चाहती हैं। ऐसें में कुछ लड़कियां शादी से पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर देती हैं। शादी से पहले अगर आप चेहरे और शरीर का मोटापा कम करना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को अपना सकते हैं जो वेट लॉस में आपकी मदद कर सकती है। जानिए कुछ बेहद आसान टिप्स-

टाइम निकालें

एक बार शादी की तारीक तय हो जाए तो इस बीच तैयारियों के चलते लोगों को समय ही नहीं मिलता। खासकर दुल्हा और दुल्हन को। हालांकि, आपको खुद के लिए समय निकालना होगा। तैयारियों के बीच अपने खाने की टाइमिंग को फिक्स करें। अगर आप शॉपिंग के लिए रोजाना बाहर भी जा रही हैं तो अपने साथ अपना खाना लेकर जाएं और सेट किए टाइम पर खाएं। 

शाम के बाद ना खाएं

एक नियम जो आपको फिक्स करना होगा वह है कि शाम के बाद खाना ना खाएं। खासकर शाम को 7 बजे के बाद खाने को स्किप करें। जब आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत जल्दी वजन कम कर पाएंगे। 

खाएं ये चीजें

रोजाना के रूटीन में नींबू को शामिल करें। ये मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करता है। इसके अलावा खाने में काला नमक, जीरा पाउडर, कड़ी पत्ता जैसी चीजों को शामिल करें। ये डाइजेशन के लिए बेस्ट हैं। 

स्लीप टाइम सेट करें

शादी के बाद कपल फोन पर खूब बातें करते हैं। ऐसे में वह ना रात का समय देखते हैं और ना ही दिन का समय देखते हैं। हालांकि, अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो अपने स्लीप रूटीन को सेट करें। 

कैसे कम करें फेस फैट

वैसे तो डायट और एक्सरसाइज का ध्यान रखकर आप फेस फैट कम कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा फेस फैट कम करना चाहते हैं तो कुछ फेस एक्सरसाइज कर सकते हैं। 

कैसी रखें डायट

मॉर्निंग- भीगे मेवा और मेथी या अजवाइन का पानी।
नाश्ता- काला चना चाट या स्प्राउट्स चाट या उबले अंडे या टोफू या बेसन चीला
मिड मॉर्निंग- एक सीजनल फल और ग्रीन टी
लंच- ओट्स खिचड़ी या दाल सलाद, या पनीर टिक्का, या दाल और बिना घी की रोटी।
ईवनिंग स्नैक- फैट लॉस चाय के साथ मखाना या भुना चने।
डिनर- सब्जियों का सूप या शीरा
नाईट ड्रिंक- एप्पल साइडर विनेगर की चाय

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख