Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थeasy weight loss tips without exercise start these habits

डेली रूटीन की इन आदतों को बदल देंगे तो एक महीने में ही घट जाएगा 4-5 किलो वजन

easy weight loss tips: वजन घटाने की मुहिम पर हैं तो रोजमर्रा के काम में कुछ आदतों को शामिल करें। जिनसे आपको अलग से एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और महीनेभर में ही 3-4 किलो वजन कम होगा।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Feb 2023 10:53 AM
share Share

आजकल हर कोई स्लिम फिट रहना चाहता है। इसके लिए डायटिंग से लेकर एक्सरसाइज को लोग रूटीन में शामिल करते हैं। लेकिन कई सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो चाहकर भी अपने रूटीन में इन चीजों को नहीं कर पाते। लेट नाइट काम और सुबह देर से उठने की वजह से तो कई बार घंटों बैठकर काम करने की वजह से रूटीन पर असर पड़ता है। जिसका नतीजा बढ़ा हुआ वजन होता है। अगर आपकी वर्क लाइफ भी डेली रूटीन को फॉलो करने नहीं देती तो काम के दौरान ही इन आदतों को शामिल कर लें। फिर देखें कैसे महीनेभर में ही शरीर पर असर दिखना शुरू हो जाएगा। 

1 Month का सेट करें गोल
अगर आप चाहते हैं कि वजन पर असर दिखे तो अपने लिए सबसे पहले 1 महीने का गोल सेट करें। इस दौरान इन हैबिट्स को स्ट्रीक्टली फॉलो करें। फिर देखें कैसे वजन में अंतर दिखता है। 

लिफ्ट का ना करें इस्तेमाल
अधिकतर ऑफिस चौथे, दसवें किसी ऊंचे फ्लोर पर होते हैं। ऐसे में आप रोज लिफ्ट का इस्तेमाल कर पहुंचते होंगे। एक महीने तक रोजाना लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल ऑफिस पहुंचने के लिए करें। साथ ही ऑफिस से निकलते समय भी सीढ़ियों से ही नीचे आएं। रोज अगर आप अपने फ्लोर तक सीढ़ियों की मदद से जाएंगे तो आपकी अच्छी खासी एक्सरसाइज हो जाएगी। जिसके बाद किसी भी एक्स्ट्रा वर्कआउट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वॉकिंग टॉकिंग
लगातार घंटों बैठकर काम करने से कमर का हिस्सा बढ़ गया है तो जब भी फोन आए तो आप वॉक करते हुए बात करें। ऑफिस के किसी कॉरिडोर में आप टहल-टहलकर बात कर सकते हैं। इससे आपकी थोड़ी बहुत एनर्जी खर्च होगी और कमर पर फैट जमना रुकेगा। 

ब्रेकफास्ट कर लें भरपूर
सुबह के वक्त ढेर सारा ब्रेकफास्ट कर लें। हां इस ब्रेकफास्ट में हेल्दी चीजों को ही शामिल करें। जैसे फ्रूट, ओट्स, रागी। ये सब लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करेंगी।

स्नैकिंग ना करें
लंच से पहले और ब्रेकफास्ट के बाद किसी भी तरह के अनहेल्दी स्नैक्स लेने से बचें। ये आपके शरीर पर फैट जमा करने का काम करते हैं। अगर आपका पेट भरा महसूस हो रहा तो "नो" कहना सीखें।

अपनी प्लेट का आकार कर लें छोटा
जब भी कुछ अनहेल्दी सा खाने का मन हो तो किसी छोटी प्लेट में फुल करके खाएं। इससे आप कम अमाउंट में खाएंगी और वजन घटाने में हेल्प मिलेगी।

खाने में हो प्रोटीन और फाइबर
ब्रेकफास्ट में फाइबर वाले फूड्स और लंच में प्रोटीन से भरपूर को शामिल करें। ये आपको देरतक भूख नहीं लगने देंगे। रिसर्च में ये बात सामने आई है कि प्रोटीन को ज्यादी मात्रा में लेने से कैलोरी कम करने में मदद मिलती है वो भी विदआउट एक्सरसाइज।

पानी पिएं
पानी सबसे ज्यादा जरूरी है। ये डिहाइड्रेशन से बचाने के साथ ही पेट को फुल रखेगा। खाना खाने के पहले पानी पीने से पेट भरा लगता है वहीं खाना खाने के बाद बहुत कम मात्रा में पानी पिएं। रिसर्च में पता चला है कि खाने के आधा घंटा पहले आधा लीटर पानी पीने से भूख कम होती है और कैलोरी की मात्रा शरीर से कम करने में मदद मिलती है। 

प्लेट में कम खाना परोंसे
अगर आप खाना सर्व कर रही हैं तो अपनी प्लेट में थोड़ी सी कम मात्रा में खाना रखें। इससे आप ओवरईटिंग से बच जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें