Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थAyurvedic Tea That can help relieve From Period Pain

आयुर्वेद: पीरियड्स के दर्द को चुटकियों में दूर कर सकती है ये ड्रिंक, घर में रखे सामाने से होगी तैयार

Ayurvedic Tea For Periods Pain: पीरियड्स के दर्द से निपटने के लिए अगर आप दर्द निवारक गोली खाती हैं, इससे सेहत को काफी नुकसान होता है। दर्द से आराम के लिए आप इस आयुर्वेदिक ड्रिंक को पी सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Sep 2023 12:28 PM
share Share
Follow Us on

पीरियड्स का सामना महिलाओं को हर महीने करना पड़ता है। इस दौरान ज्यादा महिलाएं पेट में ऐंठन से परेशान रहती हैं। कुछ तो इससे निपटने के लिए दर्द निवारक गोलियों को खाती हैं। हलांकि, इन दवाइयों से सेहत को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। हाल ही में पीरियड्स के दर्द से निपटने के लिए आयुर्वेदिक एक्सपर्ट दीक्षा भावसार ने एक ड्रिंक के बारे में बताया है। जिसे पीने से दर्द से आराम मिल सकता है। जानिए इस ड्रिंक को कैसे बनाएं और इसमें इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट के फायदे।

कैसे तैयार करें ये ड्रिंक

इसे बनाने के लिए 1 गिलास पानी लें और इसमें 5 मेथी के बीज, 5 पुदीना की पत्तियां, 3 तुलसी की पत्तियां, आधा चम्मच अजवाइन और आधा चम्मच जीरा डालें। अब इसे पूरी आंच पर 5 मिनट तक उबालें, फिर छान लें और फिर इसे घूंट-घूंट करके पीएं।

फायदेमंद हैं सभी इंग्रेडिएंट

पीरियड्स के दर्द और मासिक धर्म की ऐंठन को कम करने का सबसे अच्छा तरीका मेथी के बीज खाना है। मेथी के बीज में मौजूद फाइबर आपकी आंत को शांत करने में मदद करता है, जो सूजन को कम करने में मदद करता है, जिससे पीरियड्स के दर्द से राहत मिलती है। 

मेथी के बीज आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकती हैं, जो पीरियड्स के दौरान पाचन में सुधार करने में मदद कर सकती है। इससे आपको कम ब्लोटिंग होगी। इसे पीकर टॉक्सिन को बाहर निकालने में आसानी होगी। 

ड्रिंक में इस्तेमाल की गई पुदीना और तुलसी दर्द, सूजन से राहत देने और पाचन में सुधार करने में मददगार होते हैं। ये मूड स्विंग और पीएमएस को प्रबंधित करने में भी मदद करते हैं।

इसके अलावा अजवाइन पेट के सभी प्रकार की समस्याओं (गैस के कारण दर्द, मासिक धर्म में दर्द आदि) से निपटने में मदद करता है। वहीं जीरा में पाचन और ऐंठनरोधी गुण होते हैं ऐसे में ये पीरियड्स के दौरान फायदेमंद होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें