Winter Weight Loss: सर्दियों में मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी, बस खानी होंगी ये 5 चीजें
Sardiyon Mein Weight Loss Kaise Karein: सर्दियों में खाने की क्रेविंग ज्यादा होती है। ऐसे में वजन का बढ़ना लाजमी है। सर्दी में बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए आप इन 5 चीजों को खाने में शामिल करें।
ठंड के मौसम में गरमा-गरम खाना टेस्टी लगता है। इस मौसम में स्टफ पराठे, मिठाईयां खाने की क्रेविंग बढ़ जाती हैं। इन सभी चीजों में कैलोरी की भरपूर मात्रा होती है, यही वजन बढ़ने का कारण बनता है। सर्दियों में वजन कंट्रोल करने या फिर कम करने के लिए आपको डायट में बदलाव करना चाहिए। आप इन 5 चीजों को खाकर सर्दियों में वजन कम कर सकते हैं।
सर्दियों में वजन कम करने के लिए क्या खाएं
दालचीनी- वजन कम करने में दालचीनी मदद कर सकती है। ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करती है। दालचीनी इंसुलिन को भी उत्तेजित करती है।
मेथीदाना-मेथी के बीज ब्लड शुगर लेवल मैनेज करने और इंसुलिन के स्राव को बढ़ाने के साथी ही ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मददगार होते हैं।
गाजर- गाजर में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है। इसे खाने के बाद पेट लंबे समय तक भरा रहता है। जब आपका पेट भरा होता है तो आप नैचुरली कम खाना खाएंगे। गाजर में कैलोरी भी बहुत कम होती है और यह स्टार्च फ्री होता है। आप गाजर के जूस या सलाद को डायट में शामिल कर सकते हैं।
अमरूद- सर्दियों में सभी के फेवरेट फलों की लिस्ट में शामिल अमरूद फाइबर से भरपूर होते हैं। ये शरीर को रोजाना की जरूरत का लगभग 12 प्रतिशत फाइबर देते हैं। जिससे पाचन तंत्र को बढ़ावा मिलता है, जो वजन घटाने में मदद करता है।
मूली- वजन घटाने में मूली आपकी मदद कर सकती है। मूली जंक फूड से शरीर को होने वाले नुकसान से भी बचाती है। इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है, जो वजन को कंट्रोल रखता है। मूली को सलाद, सब्जी के रूप में खा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।