Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थstay alert if you seen 5 symptoms in morning signs of high blood pressure hypertension

सुबह दिखते हैं हाई ब्लड प्रेशर के साइलेंट लक्षण, समय रहते संभल जाएं

Silent Symptoms Of High Blood Pressure: किसी को हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन की समस्या है तो सोकर उठने के बाद मॉर्निंग में दिखते हैं ये 5 तरह के लक्षण।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 08:41 AM
share Share

हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन के कुछ साइलेंट लक्षण होते हैं। जिनके बारे में पता नहीं चलता और ये सेहत को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। इसलिए हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर भी कहते हैं। सुबह के समय ब्लड प्रेशर की रीडिंग काफी जरूरी होती है। इससे कॉर्डियोवस्कुलर हेल्थ के बारे में पता चलता है। अगर किसी को हाइपरटेंशन है और सुबह के समय इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो इसे इग्नोर ना करें। ये आपके हार्ट हेल्थ के लिए जरूरी है। अगर सुबह इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो फौरन बीपी की जांच जरूरी होती है।

हाई ब्लड प्रेशर होने पर सुबह के समय शरीर में इस तरह के लक्षण दिखते हैं।

सुबह सिरदर्द होना

सोकर उठने के बाद भी सिर में दर्द बना हुआ है तो इसका कारण हाई ब्लड प्रेशर होता है। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से ब्लड वेसल्स में खिंचाव पैदा होता है। जिसकी वजह से सिर में दर्द होने लगता है।

अचानक नाक से खून गिरना

अगर अचानक से बिना किसी वजह से नाक से खून गिर रहा है तो ये हाई ब्लड प्रेशर का लक्षण हैं। नाक में मौजूद नाजुक ब्लड वेसल्स खून के ज्यादा प्रेशर की वजह से घायल हो जाती है और नाक से खून गिरने लगता है।

सुबह भी थकान महसूस होना

सुबह उठने के बाद भी थकान महसूस होती है तो ये हाई ब्लड प्रेशर का लक्षण है, जिसकी वजह से एनर्जी लेवल पर असर पड़ता है।

बेचैनी महसूस होना

हाईपरटेंशन की वजह से अक्सर सुबह के समय बेचैनी और घबराहट महसूस होती है।

सुबह चक्कर आना

सोकर उठने के बाद चक्कर आना ब्लड प्रेशर में फ्लक्चुएशन के कारण होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें