Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थSaawan special things to keep in mind while fasting weight loss health benefits fasting Tips

Saawan Special: सावन के व्रत में ध्यान रखें ये चार बातें, वजन घटने के साथ ही सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

  • सावन के महीने में अगर फास्टिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करने से आपके फैट लॉस में काफी हेल्प मिलेगी।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 July 2024 06:27 AM
share Share

सावन के पवित्र महीने की शुरुआत आज से हो चुकी है। भगवान भोलेनाथ के इस पावन महीने में उन्हें प्रसन्न करने के लिए बहुत से भक्त उपवास भी करते हैं। वहीं कुछ भक्त किसी भी तरह का मसालेदार भोजन छोड़कर एकदम सात्विक आहार ग्रहण करना शुरू कर देते हैं। व्रत-उपवास के धार्मिक फायदों के साथ-साथ सेहत के लिए लाभ भी किसी से छिपे नहीं हैं। आज तो विज्ञान ने फास्टिंग के महत्व को दुनिया भर के सामने रख दिया है और कई लोग तो सिर्फ हेल्थ के लिए ही आजकल फास्टिंग करने लगे हैं। फास्टिंग के कई फायदों में से एक वजन कम करना भी है। अगर आप भी इस सावन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के साथ वजन भी कम करना चाहते हैं तो सावन में एक खास तरह की डाइट फॉलो कर सकते हैं।

बैलेंस डाइट का नियम ना छूटे

सावन में फास्टिंग के दौरान हमेशा ध्यान रहे कि शरीर को प्रॉपर बैलेंस डाइट मिलती रहे। इस बात की हमेशा ध्यान रहें कि फास्टिंग के चक्कर में ऐसा ना हो कि आपके शरीर को जरूरी विटामिन और मिनरल्स ही ना मिल रहे हों। आप खाने में सब्जियां, फल, मेवे, तरह-तरह के बीज शामिल कर सकते हैं। इन चीजों से पेट भी ज्यादा देर तक भरा रहता है और शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी भी नहीं होती।

हाइड्रेशन है बेहद जरूरी

फास्टिंग के दौरान अक्सर होता है कि ज्यादा ना खाने की वजह से प्यास भी कम लगती है। जिसके चलते अक्सर हम सही मात्रा में पानी पीना ही स्किप कर देते हैं। ये सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता। इसी के चलते कुछ लोग फास्टिंग में बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस करने लगते हैं। खाने की क्वांटिटी बेशक ही ऊपर-नीचे होते रहे लेकिन शरीर को प्रॉपर हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है।

कैलोरी पर रखें नजर

व्रत के दौरान सबसे बड़ी गलती यही होती है जिसके चलते उपवास रखने के बाद भी वजन में कोई अंतर नहीं दिखता। अक्सर उपवास के दौरान एक टाइम आहार लेते समय बहुत से लोग काफी मीठा और तला हुआ भोजन करते हैं। आजकल व्रत के खाने के नाम पर वैसे भी मार्केट में नमकीन से लेकर हर तरह की चीजें मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप फास्टिंग के दौरान ऐसी चीजों का सेवन करते हैं तो वजन घटने की उम्मीद करना फिजूल है।

हल्के-फुल्के व्यायाम को बनाएं लाइफस्टाइल का हिस्सा

व्रत के दौरान भी बॉडी की फिजिकल एक्टिविटी जरूरी हो जाती है। ऐसे में आपको हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज से परहेज करना चाहिए। लेकिन आप हल्की-फुल्की एक्सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल करना ना भूलें। चाहे लंबी वॉक हो या फिर फिर व्यायाम, किसी तरह के मूवमेंट को जरूर अपने लाइफस्टाइल में एड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें