गले में दर्द की वजह से खाना निगलने में होती है दिक्कत, जानिए ऐसा होने के कारण
- गले में दर्द होना एक कॉमन समस्या है, लेकिन अगर ये दिक्कत एक समय पर आकर कम होने की जगह बढ़ती जाए तो ये चिंता का कारण है। ऐसे में यहां जानिए गले में दर्द होने के कारण क्या हो सकते हैं।

बदलते मौसम में या फिर गलत खान पान की वजह से अकसर लोगों को गले में दर्द की समस्या हो जाती है। हालांकि, कुछ ही दिनों में ये दिक्कत ठीक भी हो जाती है। लेकिन अगर ये सभी घरेलू उपायों को अपनाने और दवाई खाने के बाद भी ये दर्द बंद न हो तो चिंता होना लाजमी है। गले में दर्द होने के कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं। कई बार ये दर्द इतना ज्यादा होता है कि खाना खाने तक में दिक्कत होती है। यहां जानिए गले में दर्द होने के अलग-अलग कारण क्या हो सकते हैं।
गले में दर्द होने के कारण
1) वायरल इंफेक्शन
वायरस गले में खराश का सबसे आम कारण है। वायरल संक्रमण के कारण गले के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। वायरल संक्रमण होने पर गले में दर्द के साथ, आपको बुखार, नाक बहना और खांसी भी हो सकती है।
2) साइनस इंफेक्शन
साइनस खोपड़ी में खोखली गुहाओं का एक समूह है। बैक्टीरिया, वायरस और फंगस भी साइनस को संक्रमित कर सकते हैं और नाक से पानी बहने का कारण बन सकते हैं। वहीं ऐसा तब होता है जब बलगम गले के पीछे की ओर बहता है। संक्रमित बलगम गले में दर्द का कारण बन सकता है।
3) एलर्जी
धूल, फफूंद या रूसी की एलर्जी से नाक से पानी टपकने की समस्या हो सकती है, जो गले में खराश का कारण बनती है। कुछ लोगों को एलर्जी के कारण होने वाली सूजन से खुजली महसूस होती है।
4) एसिड रिफ्लक्स
जब आप सो रहे होते हैं तो पेट का एसिड ग्रासनली, गले के पिछले हिस्से और मुंह में जा सकता है। यही कारण है कि एसिड रिफ्लक्स के कारण गले में खराश अक्सर सुबह के समय ज्यादा होती है।
5) गले का कैंसर
गले के कैंसर से जुड़े ट्यूमर गले में दर्द का कारण बन सकती है। यह गले में खराश का एक सामान्य कारण नहीं है। अन्य कारणों की संभावना ज्यादा है।
6) गले में टीबी
टीबी के कुछ प्रकार गले में भी संक्रमण पैदा कर सकते हैं।टीबी सिर्फ फेफड़ों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह गले के लिंफ नोड्स में भी फैल सकता है। इसकी वजह से गले में दर्द, सूजन और दूसरे लक्षण हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।