Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थknow how to use garlic in monsoon for fungal infection

बारिश में लहसुन का ऐसे इस्तेमाल दूर करेगा फंगल इंफेक्शन की प्रॉब्लम

Fungal Infection: बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन की समस्या हो रही तो जानें कैसे करें नेचुरल एंटी फंगल लहसुन का इस्तेमाल।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 08:26 AM
share Share
Follow Us on

बारिश का सीजन कई सारी बीमारियों को न्योता देता है। मच्छरों की वजह से डेंगू और मलेरिया फैलता है तो वहीं पसीने और नमी की वजह से बैक्टीरिया तेजी से पैदा होते हैं। जो अक्सर शरीर में खाज, खुजली, रिंगवार्म जैसी को बुलावा देते हैं। स्किन में होने वाले खास तरह के रैशेज के लिए वैसे तो डॉक्टर से दवा कराना ही सही होता है। लेकिन कई बार कुछ घरेलू नुस्खे भी असर दिखाते हैं। खासतौर पर लहसुन का इस्तेमाल फंगल इंफेक्शन की समस्या से राहत दे सकता है। मानसून में केवल स्किन ही नहीं बल्कि नाखून, सिर की स्कैल्प पर भी फंगस हो जाते हैं। जानें लहसुन को कैसे करें इस्तेमाल।

लहसुन से दूर होगा फंगल इंफेक्शन

लहसुन को सेहत का साथी माना जाता है। इसमे मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण कई तरह के संक्रमण को रोकते हैं। लहसुन में पाया जाने वाला एंटी फंगल अजोएने स्किन से जुड़े फंगल को दूर करता है। अगर लहसुन को लौंग के साथ मिलाकर लगाया जाए तो आराम मिलता है।

ऐसे करें लहसुन का इस्तेमाल

लहसुन

लौंग

शहद

और, ऑलिव ऑयल

लहसुन और लौंग को मिलाकर कूंट लें। साथ ही इसमे शहद और ऑलिव ऑयल को मिलाकर पेस्ट बना लें और अफेक्टेड एरिया पर लगाएं। एक घंटे के बाद गुनगुने पानी से धो कर साफ कर लें। सप्ताह में अगर इस पेस्ट को दो से तीन बार लगाया जाए तो रिंग वार्म की समस्या से राहत मिलती है।

स्किन रैशेज और खुजली पर काम करेगा ये घरेलू नुस्खा

बारिश की वजह से अगर स्किन में खुजली हो रही और रैशेज हो गए हैं तो एलोवेरा और हल्दी का पेस्ट बनाकर लगाने से आराम मिलता है। दिन में दो से तीन बार इस पेस्ट को लगाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें