जैस्मीन भसीन के आई डॉक्टर ने बताया कॉन्टेक्ट लेंसेज लगाते वक्त इस काम को बिल्कुल ना करें
जैस्मीन भसीन के डॉक्टर ने किया क्लियर आखिर क्यों कॉन्टेक्ट लेंसेज हो जाते हैं कॉर्निया के डैमेज का कारण।
जैस्मीन भसीन की आंखे बीते दिनों कान्टेक्ट लेंसेज की वजह से खराब हो गईं थी लेकिन ट्रीटमेंट के बाद अब पूरी तरह ठीक हैं। इस एक्सीडेंट के बाद जैस्मीन भसीन का ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर ने कॉन्टेक्ट लेंसेज पहनने के दौरान कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए, इस बारे में बताया। दरअसल, जैस्मीन भसीन ने खुद आई स्पेशलिस्ट से कहा कि वो सबको इस बारे में बताएं।
एक्सपायरी लेंस से हुआ आंखों को नुकसान
जैस्मीन भसीन की आंखों को नुकसान एक्सपायरी लेंस पहनने की वजह से हुआ। जिस केमिकल में लेंस डूबा रहता है। एक्सपायर होने की वजह से वो एसिड की तरह हो गया। जिसकी वजह से जैस्मीन भसीन की आंखों को नुकसान हुआ। डॉक्टर बताते हैं कि एक्सपायरी कॉन्टेक्ट लेंसेज नुकसान कर सकते हैं। जब भी लेंस को पैकेट से खोलें तो एक बार लेंस सॉल्यूशन से उसे साफ कर लें। जिससे कि केमिकल वाले सॉल्यूशन से आंखें बची रहें।
लेंस से होने वाले सुडामोनस इंफेक्शन से बचना है जरूरी
डॉक्टर बताते हैं कि लेंस की वजह से होने वाले सुडोमोनस इंफेक्शन से बचना जरूरी है। इसके बैक्टीरिया आंखों को कुछ ही दिनों में नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए लेंस की वजह से तकलीफ होने पर केमिस्ट से ली गई स्टेयरॉइड आई ड्रॉप्स को आंखों में ना डालें। बल्कि किसी भी तरह की दिक्कत अगर लेंस से हुई है तो फौरन डॉक्टर से कंसल्ट करें और आई चेकअप करवाने के बाद ही प्रिसक्राइब दवा को डालें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।