Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थhow to treat stuffy nose in children at home effective home remedies for kids blocked nose in diwali pollution

बच्चे की बंद नाक कर रही परेशान तो इन चीजों के भाप से मिलेगा आराम

Stuffy Nose Home Remedies For Kids: दिवाली पर पटाखों से निकलने वाला धुआं नाक में जाने के साथ बच्चों की बंद नाक परेशान कर रही तो उन्हें इन चीजों की भाप से दिलाएं आराम।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 08:43 AM
share Share

काफी सारे बच्चे बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से परेशान हैं। ऊपर से दिवाली के पलूशन वाले धुएं ने हालत और खराब कर दी है। बंद नाक और गले में जकड़न की वजह से छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैं। ऐसे में कुछ घरेलू तरीके हैं जो बच्चे को बंद नाक और सीने में हो रही जकड़न से राहत देंगे। बच्चा अगर तेजी-तेजी सांस ले रहा, सांस लेने में घर्र-घर्र की आवाज आ रही है तो इसका मतलब है कि उसके सीने में बलगम जम गया है। जिसे बाहर निकालना जरूरी है। तभी राहत मिलती है। ऐसे में आयुर्वेदिक तरीके से लिया गया धुंआ बच्चों की बंद नाक को खोलने में हेल्प करता है।

लें अजवाइन की भाप

छोटे बच्चे अक्सर काढ़ा जैसी चीजों को पीना पसंद नहीं करते। ऐसे में आप उन्हें भाप की मदद से बंद नाक को खुलवाने में मदद कर सकती हैं। एक चम्मच अजवाइन को पानी में डालकर उबलने के लिए रख दें। जब ये उबलने लगे तो बच्चे को इसकी भाप सूंघने दें। दिनभर में कम से कम तीन से चार बार ऐसा करने से बंद नाक की समस्या में राहत मिलती है।

पुदीना के पत्तों से मिलेगा आराम

पटाखों और आतिशबाजी से निकले धुएं फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। केमिकल से भरा ये धुआं अगर बच्चे की सांस नली से होते हुए फेफड़ों में जाता है उसे कमजोर करता है। वहीं अस्थमा और साइनस की समस्या को भी बढ़ा देता है। ऐसे में आठ से दस पुदीना के पत्ते और एक चम्मच अजवाइन, काली मिर्च और कुटी हुई थोड़ी सी अदरक को पानी में डालकर उबालें और इसका भाप बच्चों को दें। इससे बंद नाक और छाती में हो रही जकड़न में आराम मिलता है। साथ ही पलूशन की वजह से हो रहे डिस्कंफर्ट में भी राहत मिलेगी।

बंद नाक से छुटकारा दिलाएगा ये छोटा नुस्खा

बच्चों की बंद नाक खोलने के लिए सलाइन वाटर का इस्तेमाल किया जाता है। केमिकल वाले सलाइन वाटर इस्तेमाल करने की बजाय घर में नमक और उबले डिस्टिल्ड वाटर की दो बूंद डालें। इससे बंद नाक खुलना आसान हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें