Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थdetergent allergy signs symptoms in body know how to treat rashes reactions from soap

कपड़े धोने वाले साबुन से शरीर में हो सकती है एलर्जी, जानें कैसे दाग मिटाने वाला डिटर्जेंट कर रहा बीमार

How To Get Rid Of Laundry Detergent Allergy: साबुन छूते ही हाथों में एलर्जी होने लगती है या कपड़ों को पहनने पर खुजली होती है तो जान लें क्या है साबुन से होने वाली एलर्जी और कैसे पाएं आराम।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 01:48 PM
share Share

कपड़े धोने वाले साबुन यानी लान्ड्री डिटर्जेंट से काफी सारे लोगों को एलर्जी होती है। लेकिन इसकी जानकारी नहीं होती। कई बार डिटर्जेंट में ऐसे केमिकल मिले होते हैं जो हाथों की स्किन पर रिएक्शन करते हैं। डिटर्जेंट में महक, प्रिजर्वेटिव्स, डाई और दूसरे केमिकल मिले होते हैं जो रैशेज का कारण बनते हैं। इससे ना केवल बच्चे बल्कि बड़े भी प्रभावित हो जाते हैं। कई बार तो ऐसे साबुन से कपड़े धोने के बाद उसे पहनने पर भी एलर्जी हो जाती है। जिसे कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस कहते हैं। कपड़े धोने वाले साबुन से शरीर के इ अंगों में एलर्जी फैलने का खतरा रहता है।

दो तरह की होती है एलर्जी

कपड़े वाले साबुन की वजह से दो तरह की एलर्जी होती है।

पहली जिसमे शरीर डिटर्जेंट के संपंर्क में आता है और एलर्जी फैल जाती है। जिसे कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस कहते हैं। इस एलर्जी में शरीर के इम्यून सिस्टम पर भी असर पड़ सकता है।

वहीं दूसरा, जिसमे हाथ किसी स्ट्रांग केमिकल के संपंर्क में आ जाता है और वहां की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा देता है। जिसे इरिटेंट कॉन्टेंक्ट डर्मेटाइटिस कहते हैं।

दाग हटाने वाले साबुन कर रहे बीमार

खासतौर पर कपड़ों से दाग निकालने के लिए डिटर्जेंट पाउडर में सर्फेक्टेंट मिलाया जाता है। जो एक तरह का केमिकल है जो कपड़ों पर लगे दाग को तोड़ने और पानी की मदद से निकालने में मदद करता है।

रिसर्च में पता चला है कि कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट की वजह से फेफड़ों की कोशिकाओं पर भी बुरा असर पड़ता है। जिससे एलर्जी या अस्थमा की समस्या होने लगती है।

कपड़े धोने वाले साबुन से एलर्जी होने पर ये लक्षण दिखते हैं

डिटर्जेंट पाउडर की वजह से होने वाली एलर्जी पर शरीर में ये लक्षण दिखते हैं।

-लाल रंग के रैशेज

-माइल्ड से लेकर ज्यादा वाली खुजली

-रैशेज के साथ दाने, फफोले, चकत्ते

-सूखी, चिटकने वाली स्किन, स्किन की परत निकलने लगे

-बहुत ही संवेदनशील स्किन, जो जरा से टच से फट-कट जाए

-स्किन में जलन

-स्किन में सूजन

डिटर्जेंट पाउडर से होने वाली एलर्जी से कैसे पाएं आराम

डिटर्जेंट की वजह से अगर शरीर में एलर्जी हो रही तो इससे आराम पाने के लिए इन कामों को करें

-ओट्स का पाउडर बनाकर शरीर पर पैक लगाने से आराम मिलता है। ओटमील बाथ करें।

-इसके अलावा कोशिश करें कि ऐसे साबुन का इस्तेमाल कम से कम करना।

-साबुन लगने के बाद शरीर को अच्छे से धोना और सुखाना

-माइल्ड स्टेरॉयड क्रीम लगाना

-एंटी ईचिंग लोशन लगाना

-ऐसी क्रीम लगाना जो एंटी हिस्टामाइन हो

-अगर स्किन में जलन हो रही और बहुत ज्यादा सेंसेटिविटी फील हो रही तो ठंडे पानी में तौलिये को डुबोकर सेंके।

समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह और सही दवा जरूरी है।

कपड़े धोने के साबुन से कैसे बचें

कपड़े के धोने से साबुन से एलर्जी होती है तो इन कामों को करें

-ऐसे साबुन जिनसे एलर्जी होती है इस्तेमाल ना करें।

-बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल करें कपड़ों की सफाई के लिए।

-नॉर्मल डिटर्जेंट की बजाय थोड़े माइल्ड और दूसरे साबुन का इस्तेमाल करें।

-शरीर में कपड़े पहनने से एलर्जी हो जाती है तो कपड़ों को एक दो बार पानी से ज्यादा धोएं। जिससे किसी भी तरह के पार्टकिल साबुन के ना रह जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें