Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Happy Raksha Bandhan 2024 Send These Heart Touching Best Wishes to your Brother on Raksha bandhan

Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन पर भाई को प्यार जताने के लिए नहीं मिल रही लाइन, तो भेजें ये दिल छू लेने वाले मैसेज

  • Raksha bandhan Bhai Ke liye Best Message: रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के अटूट बंधन और प्यार को दिखाता है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के खास मौके पर अगर आप अपने भाई को विश करना चाहती हैं तो व्हाट्सएप पर उन्हें खास मैसेज लिखकर भेजें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 06:06 AM
share Share
Follow Us on

19 अगस्त को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी और बदले में भाई भी बहन को उनकी रक्षा करने का वजन देंगे। इस खास मौके पर अपने भाई को प्यार जताने के लिए आप कुछ लाइने लिख कर भेज सकती हैं। अगर कुछ समझ न आए कि क्या लिखना है तो आपके लिए हम लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन और इमोशनल रक्षाबंधन विशेज।

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,

हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।

हैपी रक्षाबंधन भाई

 

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने में अलग कर दिया

कभी एक ही थाली में खाना खाते थे हम दोनों भाई-बहन

हैपी रक्षाबंधन भाई

 

जो बांध कर कलाई पर धागा,

मौत को रोक देती है,

वो बहन बड़े नसीबों से मिलती है।

हैपी रक्षाबंधन भाई

 

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,

पर जब मैं मुसीबत में था

तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

हैपी रक्षाबंधन भाई

 

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,

किसी में इतनी ताकत नहीं,

भाई हमारे दिल की आवाज है,

हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।

हैपी रक्षाबंधन भाई

 

प्यार मोहब्बत का जिस से

एक अलग ही रिश्ता होता है,

वो भाई बस भाई नहीं होता

एक फरिश्ता होता है।

हैपी रक्षाबंधन भाई

 

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,

भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

हैपी रक्षाबंधन भाई

 

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पर खुशियों का पहरा है,

नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,

क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

हैपी रक्षाबंधन भाई

 

देखकर हमें सारी

दुनिया हम पर जले..

हम दोनों भाई जब

साथ मिलकर चले।

हैपी रक्षाबंधन भाई

 

हंस्ते रहे आप करोडो के बिच,

खिलते रहे आप लाखों के बिच,

रोशन रहे आप हजारों के बिच,

जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।

हैपी रक्षाबंधन भाई

ये भी पढ़ें:Raksha Bandhan Wishes: बहन को हैपी रक्षाबंधन कहने के लिए बेहतरीन हैं ये मैसेज
ये भी पढ़ें:खास अंदाज में देनी है रक्षाबंधन की बधाई, तो यहां से चुनें 20+ बेस्ट मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें