Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाSimple tricks to make perfect Market like peanut butter instantly

सुबह के नाश्ते में फटाफट बन जाएगा पीनट बटर, बस अपनाएं ये सिंपल ट्रिक्स

  • ज्यादातर लोग नाश्ते में पीनट बटर खाना पसंद करते हैं। वैसे तो ये मार्केट में आसानी से मिल जाता है। लेकिन आप चाहें तो इसे फटाफट घर पर ही बना सकते हैं। जानिए, फ्रेश पीनट बटर बनाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप बाजार से लाई हुई पैकेट पैक चीजों को अवॉइड करने की कोशिश में हैं लेकिन कुछ पसंदीदा चीजों को छोड़ना मुश्किल लगता है तो उन्हें घर पर ही बना सकते हैं। नाश्ते में बड़े चाव से खाया जाने वाला पीनट बटर ब्रेड और पराठे के साथ खाया जा सकता है। वैसे तो लोग इसे बाजार से खरीदकर खाते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। यहां हम पीनट बटर घर पर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं। घर पर बने इस फ्रेश बटर का स्वाद लाजवाब होता है। देखिए, कैसे बना सकते हैं।

पीनट बटर बनाने की ट्रिक्स

1) पीनट बटर बनाने के लिए कच्ची मूंगफली को पैन या ओवन में सुनहरा भूरा होने तक अच्छे से पकाएं। इस तरह की मूंगफली से बना पीनट बटर स्वाद में अच्छा लगता है। मूंगफली को भूनने के बाद अच्छी रह से ठंडा करें। कच्ची मूंगफली से बने पीनट बटर का स्वाग थोड़ा कड़वा लग सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप इसे अच्छी तरह भूनने के बाद ही बनाएं।

2) पीनट बटर बनाने के लिए अब ठंडी मूंगफली को बिना पानी मिलाएं तेज स्पीड से ब्लेंड करें। शुरूआत में इसको पूरी तरह ब्लेंड करना मुश्किल लग सकता है लेकिन जैसे-जैसे आप मिक्स को मिलाते जाएंगे मूंगफली से नैचुरली तेल निकलने लगेगा और एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाएगा।

3) पीनट बटर को एक अच्छा स्वाद देने के लिए इसमें स्वादानुसार नमक और चीनी डालें। अगर आप हेल्थ फ्रीक हैं तो गुड़ पाउडर या फिर शहद मिलाएं।

4) पीनट बटर को स्मूद बनाने के लिए आप इसमें 1-2 बड़े चम्मच मूंगफली का तेल मिला सकते हैं। ये इसकी चिकनाहट को भी बढ़ा सकता है। कंसिस्टेंसी को आप अपने मुताबिक रख सकते हैं।

5) पीनट बटर को स्टोर करने के लिए कांच के कंटेनर का यूज करें। कोशिश करें कि जब खाना हो तब आप इसे फ्रेश ही तैयार करें। अगर बना के रख रहे हैं तो फ्रिज में रखना बेस्ट है।

ये भी पढ़ें:साग बनने के बाद आती है कड़वाहट या बदल जाती है रंगत? तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें