Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाsecret kitchen tips to make shikanji in one minute how to make instant shikanji mix powder at home

अब कुछ मिनटों में बना सकती हैं ढेर सारी शिकंजी, जान लें ये सीक्रेट ट्रिक

Kitchen Tips: मात्र एक मिनट में आप जितनी चाहे उतनी ढेर सारी शिकंजी बनाकर तैयार कर सकती हैं। बस इंस्टेंट शिकंजी बनाने की ये खास रेसिपी जरूर सीख लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 01:57 AM
share Share

मौसम गर्म हो तो ठंडी-ठंडी शिकंजी का मजा ही अलग होता है। घर में मेहमान आ गए हों या फिर प्यास दूर भगानी हो शिकंजी बड़े काम और फायदे की होती है। लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार फ्रिज में आपके नींबू हो। ऐसे में शिकंजी तैयार करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस खास ट्रिक से आप फटाफट जितनी चाहे शिकंजी तैयार कर सकती हैं। बस जरूरत है पहले से ये पाउडर मिक्स तैयार करके रखने की।

बनाकर रख लें ये खास पाउडर मिक्स

शिकंजी पीना पसंद है तो बस इस पाउडर मिक्स को बनाकर रख लें। शिकंजी पाउडर बनाने के लिए बस इन स्टेप को फॉलो करें।

किसी बड़ी थाली या प्लेट में चीनी फैलाएं।

फिर इसके ऊपर चीनी की मात्रा के हिसाब से दो से तीन नींबू का रस निचोड़ दें।

अब प्लेट में चीनी को अच्छी तरह से मिलाएं और प्लेट में फैला दें।

दो से तीन दिन में ये सारी चीनी सूख जाएगी।

बस इस चीनी को प्लेट में से खुरचकर निकाल लें।

इस चीनी को ग्राइंडर में डालकर पीस लें और पाउडर बना लें।

किसी एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख लें।

बस जब शिकंजी पीने का मन हो तो इस तैयार शिकंजी पाउडर को पानी में घोलें और ऊपर से मनचाहा शिकंजी मसाला डालकर ठंडा-ठंडा पिएं।

वैसे आप चाहें तो चीनी में नींबू के साथ ही दूसरे मसाले जैसे काला नमक, भुना जीरा वगैरह भी डाल सकती हैं। इन सारी चीजों को मिलाकर बना पाउडर तो आप ट्रैवल में भी साथ रख सकती हैं। बस जब जरूरत है पानी में घोलें और तैयार है टेस्टी शिकंजी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें