Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाFollow these methods to store coffee powder to maintain freshness and taste for long time

छोटी सी गलती कॉफी पाउडर को कर सकती है खराब, स्टोर करने के लिए ये तरीके अपनाएं

  • चाय पसंद करने वालों के साथ कॉफी प्रेमियों की भी कोई कमी नहीं है। दिनभर की थकावट दूर करनी हो या फिर सुबह की फ्रेश स्टार्ट करनी हो कॉफी लवर्स इस पीने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हालांकि, अगर कॉफी को सही तरह से स्टोर न किया जाए तो ये खराब हो सकती है, ऐसे में जानिए कॉफी स्टोर करने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
छोटी सी गलती कॉफी पाउडर को कर सकती है खराब, स्टोर करने के लिए ये तरीके अपनाएं

सुबह के समय कुछ लोग चाय पीना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग कॉफी के दीवाने होते हैं। दिनभर की थकान उतारने के लिए एक कप कॉफी पी जा सकती है। लगभग सभी घरों में कॉफी आराम से मिल जाती है। हालांकि, कॉफी के साथ एक समस्या है कि अगर कॉफी ज्यादा मात्रा में खरीद लेते हैं तो वो जम जाती है या स्वाद खराब हो जाता है। ऐसे में इसे सही तरह से स्टोर करना बहुत जरूरी है। यहां जानिए कॉफी को फ्रेश बनाए रखने के लिए किस तरह करें स्टोर-

मौसम के मुताबिक बदलें स्टोरिंग का तरीका

अगर कॉफी पाउडर में जरा सी नमी लग जाए तो वह जमने लगता है इसलिए इसे मौसम के मुताबिक बदलते रहना चाहिए। जैसे नमक को सीड़ने से बचाने के लिए चावल का इस्तेमाल किया जाता है वैसे ही कॉफी को गर्मी में बचाने के लिए मिश्री और ठंड में सौंठ का यूज किया जा सकता है।

फ्रेश रखने के लिए इस तरह करें स्टोर

कॉफी में गीला चम्मच या हवा लगने से खराब होने लगती है। कई बार कॉफी पाउडर में गांठ तक बन जाती हैं। इससे बचने के लिए कॉफी को निकालकर कंटेनर में नीचे एक टिशु पेपर बिछा दें और फिर कॉफी पाउडर डालकर स्टोर करें।

कॉफी को नमी से बचाएगा चावल

कॉफी को नमी से बचाने के लिए और लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए कॉफी जार में कुछ चावल के दाने डाल दें। इससे कॉफी फ्रेश रहेगी और स्वाद भी खराब नहीं होगा।

फ्रिज में भी रख सकते हैं कॉफी

अगर आप कॉफी की बड़ी शीशी लेकर आते हैं तो इसे फ्रिज में स्टोर करें। फ्रिज में रखने से कॉफी जमेगी नहीं और स्वाद भी बरकरार रहेगा। फ्रिज में रखी कॉफी कई महीनों तक स्टोर की जा सकती है। इस तरह से आप महीनों तक कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फ्रिज में रखकर भी सड़ जाती हैं हरी मिर्ची तो इस तरह से करें स्टोर, रहेंगी फ्रेश
ये भी पढ़ें:कई दिनों तक खराब नहीं होगा अदरक, बस स्टोर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।