Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाEasy and Smart Ways to Check Milk Purity at Home or how to check milk adulteration

डेयरी से खरीदे दूध में भी हो सकती है मिलावट, शुद्धता चेक करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

  • दूध की खपत हर घर में रोजाना होती है। लेकिन क्या जिस दूध का सेवन आप कर रहे हैं वह शुद्ध है? यहां हम दूध की प्योरिटी चेक करने के स्मार्ट तरीके बता रहे हैं, जिन्हें हर कोई अपना सकता है।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
डेयरी से खरीदे दूध में भी हो सकती है मिलावट, शुद्धता चेक करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

दूध का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। लेकिन जिस दूध का सेवन आप कर रहे हैं क्या वह वाकई में शुद्ध है? दूध में मिलावट कई नई बात नहीं है, ज्यादातर व्यापारी मुनाफे के लिए दूध में पानी मिलाते हैं। हालांकि, कुछ लोग इसमें केमिकल मिक्स करके दूध की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों बढ़ाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में इस तरह के दूध में से पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं और ये सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। दूध आप चाहें कहीं से भी लें लेकिन उसकी शुद्धता पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। यहां हम कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे दूध की शुद्धता को चेक कर सकते हैं। देखिए कैसे-

1) थोड़ा सा दूध उबालें और इसे ठंडा होने दें। फिर आयोडीन की बूंदें दूध में डालें। अगर दूध नीला हो जाता है तो समझ लें कि इसमें स्टार्च है, जो पाचन संबंधी समस्याएं और पोषण हानि का कारण बन सकता है।

2) घर पर दूध की शुद्धता चेक करनी है तो दूध में सोयाबीन या अरहर पाउडर मिलाएं। इस पाउडर को अच्छी तरह मिलाने के बाद छोड़ दें। फिर लाल लिटमस पेपर इसमें डुबोएं और अगर यह नीला हो जाए, तो दूध समझ लें कि दूध में हानिकारक यूरिया है।

3) इस तरीके को अपनाने के लिए आधी कटोरी दूध में आधा कटोरी ही पानी मिलाएं और हिलाएं। अगर स्थिर झाग बनता है, तो इसमें सिंथेटिक डिटर्जेंट हो सकता है। जो फूड पॉइजनिंग और पेट की समस्याएं होने का कारण बन सकता है।

4) आप दूध की खुशबू से भी इसकी शुद्धता को पहचान सकती हैं। अगर दूध मिलावट नहीं होगी तो इसमें हल्की और थोड़ी मीठी खुशबू आएगी। तेज केमिकल या अजीब गंध दूध में मिलावट के कारण हो सकती है।

5) दूध की शुद्धता पहचानने के लिए आप स्वाद से भी इसका पता लगा सकते हैं। असली दूध में प्राकृतिक, मलाईदार स्वाद होता है। अगर इसका स्वाद कड़वा या अजीब आता है, तो यह मिलावटी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:जीरे से लेकर कॉफी तक में आती है मिलावट, किचन में रखी इन 9 चीजों को यूं करें चेक

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें