गुलाब जामुन की चाशनी बच गई है तो इन तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल
Cooking Hacks: त्योहार के मौके पर घर में ढेर सारी मिठाईयां आ जाती है। अक्सर डिब्बे वाले गुलाब जामुन की चाशनी बच जाती है, जिसे इस्तेमाल करने का तरीका समझ नहीं आता। ऐसे में आप इन 5 स्मार्ट तरीकों से चाशन को दोबारा यूज कर सकते हैं।
त्योहार के सीजन में घर में मिठाईयों की बहार रहती है। रक्षाबंधन तो बीत चुका है और फ्रिज में बची मिठाईयां भी खत्म हो गई है। लेकिन अक्सर डिब्बे वाले गुलाब जामुन की चाशनी खत्म नहीं होती। अब इतनी ढेर सारी चाशनी का क्या करें? क्योंकि इतनी सारी चाशनी को फेंकना मुश्किल लगता है और ये फ्रिज में रखी रह जाती है और एक महीने बाद फेंक दी जाती है। अगर आपके फ्रिज में भी गुलाब जामुन की बची हुई चाशनी रखी है तो उसे इस्तेमाल करने के ये स्मार्ट तरीके काम आ सकते हैं।
बना लें शक्कर पारे
होली पर तो शक्कर पारा खूब बनाया होगा लेकिन थोड़ा सा समय निकालकर आप बची चाशनी को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो शक्कर पारा बनाकर तैयार कर सकते हैं।
चाशनी से बनाएं बूंदी
मीठी चाशनी में डूबी बूंदी का स्वाद भाता है तो घर में बूंदी तैयार कर लें। फिर इसे गुलाब जामुन की चाशनी में डुबोकर रख दें और इसका स्वाद लें। ये लाजवाब लगेंगे और चाशनी को बनाने का समय भी तो बचेगा।
हलवा बना लें
मूंग दाल का हलवा, सूजी, आटा, बेसन, आलू किसी भी चीज के हलवे को बनाने में आप इस चाशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्वादिष्ट बनेगी और आपके हलवा बनाने के प्रोसेस के टाइम को भी कम कर देगी।
बना लें शरबत
गुलाब जामुन के बचे सीरप को पानी के साथ मिक्स कर नींबू का रस मिलाकर बोतल में भर लें और रेफ्रिजरेट कर दें। जब मन हो तो फ्रेश पुदीना और नमक मिलाकर टेस्टी कूल लेमन ड्रिंक सर्व करें।
पैनकेक बनाएं
सीरप की मदद से आप टेस्टी पैनकेक भी बनाकर तैयार कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।