Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खाना5 things you can Add to Enhance Flavour of Coffee

स्वाद बढ़ाने के लिए कॉफी में मिलाएं ये 5 चीजें, कम मेहनत में मिलेगा बेस्ट फ्लेवर

  • कॉफी के दीवाने हर तरफ मिल जाएंगे। ये एक ऐसी ड्रिंक है जो हर किसी को अलग-अलग तरह से पसंद आती है। अगर आप भी कॉफी पीना पसंद करते हैं तो इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए कुछ चीजों को मिला सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on

कॉफी एक ऐसी ड्रिंक है जिसके आपने खूब फायदे और नुकसान सुने या पढ़ें होंगे। अगर इसे सही मात्रा और सही समय पर पीते हैं तो कुछ फायदे हो सकते हैं। दुनियाभर में कॉफी के दीवाने आपको हर तरफ मिल जाएंगे। कुछ लोगों के दिन की शुरुआत एक कप कॉफी के साथ होती है। अगर आप भी हर सुबह एक जैसी ब्लैक कॉफी पीकर बोर हो गए हैं तो इसमें कुछ चीजों को मिलाकर इसके स्वाद को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। यहां देखिए कॉफी में किन चीजों को मिलाकर जोड़ें अलग फ्लेवर।

1) इलायची

कॉफी में इलायची का इस्तेमाल करने से आपको एक अलग फ्लेवर की कॉफी मिलेगी। इसके लिए बस एक कप कॉफी में एक या दो चुटकी इलायची पाउडर को छिड़कें। इसे कॉफी में मिलाने से एक अलग फ्रेश टेस्ट मिलता है। इसी के साथ इलायची में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं और यह पाचन में सुधार करने में मदद कर सकता है।

2) दालचीनी

दालचीनी हर घर में आसानी से मिल जाती है और इसकी खुशबू और स्वाद सभी को खूब पसंद आता है। किचन में रखा ये एक ऐसा मसाला है जो खाने के साथ-साथ चाय और कॉफी के स्वाद को बढ़ाता है। आप अपनी कॉफ़ी बीन्स में दालचीनी मिला सकते हैं। अगर कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें दालचीनी पाउडर को मिलाकर रख सकते हैं।

3) अदरक

सर्दियों में अदरक खाना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। ये गर्म होता है और शरीर को भी गर्म रखता है। कॉफी बनाने पर इसमें अदरक के छोटे टुकड़े डालें। अदरक को कॉफी में मिलाने से एक अलग स्वाद मिलता है। अगर कच्चा अदरक नहीं है तो एक बड़ा चम्मच अदरक पाउडर भी मिला सकते हैं।

4) नारियल का दूध

नारियल का दूध आपकी कॉफी में एक मलाईदार बनावट और नारियल के स्वाद को जोड़ता है। अपनी कॉफ़ी में नारियल का दूध थोड़ा डालें। नारियल के दूध में हेल्दी फैट की मात्रा ज्यादा होती है और यह पाचन में सुधार और इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।

5) जायफल

अपनी कॉफी बनाने से पहले उसमें एक चुटकी पिसा हुआ जायफल मिलाएं या आप अपने तैयार कप कॉफी के ऊपर थोड़ा सा पिसा हुआ जायफल छिड़कें। ये एक ऐसा मसाला है जिसमें सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। यह पाचन में सुधार करने में मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें:जीरे से लेकर कॉफी तक में आती है मिलावट, किचन में रखी इन 9 चीजों को यूं करें चेक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें