Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खाना5 smart tricks to use bread toaster machine in kitchen how to use toaster

टोस्टर में ब्रेड सेंकने के अलावा करें ये सारे काम, चुटकियों में हो जाएगा

Kitchen Tips: ब्रेड सेंकने वाला टोस्टर यूं ही किचन में पड़ा है तो जान लें कैसे करें स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on

टोस्टर का इस्तेमाल तो ब्रेंड सेंकने के लिए होता है। जिसकी वजह से कई सारे लोग तो इसे यूजलेस समझकर किचन के किसी कोने में रख देते हैं। लेकिन आज जान लें टोस्टर को इस्तेमाल करने के इतने सारे तरीके, जो ना केवल कई कामों को चुटकियों में करेंगे बल्कि गैस की भी बचत होगी।

टोस्टर में ब्रेड सेंकने के अलावा करें ये काम

पापड़ सेंके

मूंग के पापड़ खाना तो काफी सारे लोगों को पसंद है। लेकिन इसे तेल में तलना नहीं चाहते और तवे पर ये ठीक से नहीं सिंक पाते तो एक बार टोस्टर में डालकर देखें। मिनटों में ये बिल्कुल क्रिस्पी और इवन सिंककर निकलेंगे। बस पापड़ को हल्का सा फोल्ड करके टोस्टर में डालें।

पिज्जा गर्म करें

अगर आपको फ्रिज में रखे पिज्जा को गर्म कर झंझट लगता है तो टोस्टर में फटाफट गर्म करें। मात्र कुछ सेकेंड में ही आपका पिज्जा गर्म हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि पिज्जा इतना गर्म ना हो जाए कि चीज मेल्ट होकर बहने लगे।

आलू टिक्की सेंके

बर्गर बनाने के लिए अगर रेडीमेड टिक्की सेंकना चाहती हैं तो टोस्टर में डालकर सेंक लें। मात्र एक मिनट में क्रिस्पी टिक्की रेडी हो जाएगी और आपको इसे तलने के लिए तेल में डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

सैंडविच सेंक लें

केवल ब्रेड नहीं बल्कि दो ब्रेड पर अपने मनमुताबिक जैम, पीनट बटर या फिर गार्लिक बटर लगाएं और दोनों को सैंडविच की तरह टोस्टर में डाल दें। क्रिस्पी टोस्टर बनकर रेडी हो जाएगा।

परांठा गर्म करें

परांठा गर्म करना है तो गैस जलाकर तवा रखने का झंझट खत्म। बस अपने टोस्टर में पराठे को फोल्ड करके डालें और कुछ सेकेंड में गर्म पराठा सिंक कर बाहर आ जाएगा। है ना कमाल की ट्रिक, जिसे आप भी आजमाकर अपने टोस्टर को यूजफुल बना सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें