Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खाना5 Easy Tips to Remember while Making Gajar ka halwa to get perfect taste

गाजर का हलवा बनाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, हर बार मिलेगा जबरदस्त स्वाद

  • गाजर का हलवा एक इंडियन डिश है जो सर्दियों के मौसम में खूब खाई जाती है। अगर आप इसे घर पर बनाना पसंद करते हैं तो यहां बताई गई 5 टिप्स को जरूर फॉलो करें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 09:26 AM
share Share

सर्दियों के मौसम में गाजर का हलवा लोगों की पहली पसंद बन जाता है। ठंड शुरू होते ही त्योहारों के मौकों पर मिठाई की दुकान पर और शादियों के सीजन में शादी में आपको गाजर का हलवा खूब दिखाई देगा। जो लोग बाजार के खाने को पसंद नहीं करते हैं वह इसे घर पर बनाते हैं। अगर आप भी घर पर गाजर का हलवा बनाना पसंद करते हैं तो इन 5 बातों का ध्यान आपको रखना चाहिए। अगर आप इन 5 टिप्स को अपनाकर हलवा बनाएं तो आपको जबरदस्त स्वाद मिलेगा।

सही गाजर को चुनें

टेस्टी गाजर का हलवा बनाने के लिए जरूरी है कि आप सही गाजर को चुनें। वैसे तो सर्दियों में सभी गाजर अच्छी आती है। लेकिन अगर आपको हलवा बनाना है तो न ज्यादा मोटी और न ज्यादा पतली गाजर को चुनें। कोशिश करें कि लंबी पतली गाजर चुनें।

स्वाद और गाढ़ापन बढ़ाएगी क्रीम

गाजर का हलवा बनाने के लिए फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें। यह स्वाद को बढ़ाता है और हलवे को एक मलाईदार टेक्सचर भी देता है। जब हलवे में दूध अच्छे से उबल जाए तो इसमें एक कटोरी मलाई मिला दें।

चीनी की मात्रा पर दें ध्यान

अगर आप अपने हलवे में मावा मिला रहे हैं, तो चीनी के लेवल का ध्यान रखें। मावा और गाजर दोनों में नैचुरल मिठास होती है, इसलिए चीनी का इस्तेमाल कम करें। क्योंकि बहुत ज्यादा चीनी हलवे का स्वाद खराबहब कर सकती है।

ड्राईफ्रूट्स बिगाड़ न दें स्वाद

हलवे में ड्राईफ्रूट्स भी डाले जाते हैं। लेकिन कई बार लोग इतने ज्यादा ड्राई फ्रूट्स डाल देते हैं कि हलवे का स्वाद ही खराब हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि न के बराबर ड्राईफ्रूट्स का इस्तेंमाल हलवे में करें ताकी स्वाद बना रहे।

हलवे में मिलाएं घी

गाजर के हलवे में घी डालना काफी जरूरी है। हलवा जब बनने वाला हो तब इसमें घी मिला दें। ऐसा करके आपको हलवे का रंग काफी चमकीला दिखेगा।

ये भी पढ़ें:साग बनने के बाद आती है कड़वाहट या बदल जाती है रंगत? तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें