Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसPomegranate juice or seeds which is better for good health know how much to eat in a day

अनार का जूस या बीज, अच्छी सेहत के लिए दोनों में क्या है बेहतर, जानिए एक दिन में कितना खाएं?

  • Health Benefits of Pomegranate juice or Seeds: अनार सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके जूस या बीज दोनों में से क्या सबसे ज्यादा फायदेमंद है।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 June 2024 07:56 AM
share Share

अनार एक ऐसा फल है जिसका छिलका जितना कठोर होता है, अंदर उतना ही स्वादिष्ट, और मीठा फल होता है। कोई भी बीमारी हो जाने पर उन्हें सबसे पहले अनार खाने की सलाह ही दी जाती हैं। कमजोरी दूर करने के लिए लोग अनार खाना पसंद करते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि अनार के बीज या जूस में से ज्यादा फायदेमंद क्या है? नहीं, तो यहां जानिए

अनार का जूस या बीज दोनों में से क्या बेहतर है?

अनार का जूस काफी कॉमन है, ये हर जगह आसानी से मिल जाता है। रिपोर्ट्स कहती हैं की जूस में बीज के समान ही लगभग सभी हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं। हालांकि, जूस बनने पर वह लगभग सारा फाइबर और विटामिन सी की बहुत सारी मात्रा खो देते हैं। हालांकि इस जूस में पोटेशियम की लगभग सारी मात्रा बरकरार रहती है। रिपोर्ट्स कहती हैं कि जूस हानिकारक एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है। लेकिन जूस पीने के बजाय बेहतर होगा कि आप फल का ही खाएं ताकि आप फाइबर युक्त बीज खा सकें।

एक दिन में कितने अनार खा सकते हैं?

अनार एक ऐसा फल है जिसके के लिए कोई फिक्स खुराक नहीं है। हेल्दी डायट के हिस्से के रूप में फल खाना और जूस पीना सुरक्षित माना जाता है। आप रोजाना एक कप अनार खा सकते हैं। 

अनार खाने का सबसे अच्छा समय क्या है?

अनार खाने का सबसे अच्छा समय सुबह है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है और यह दिन भर के लिए एनर्जी दे सकता है।

ये भी पढ़ें:दही या छाछ, आयुर्वेद के मुताबिक जानिए क्या है ज्यादा फायदेमंद
ये भी पढ़ें:सुबह या दोपहर, किस समय छाछ पीना है फायदेमंद, एक दिन में कितनी पीएं

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें