Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसHow Patients With Respiratory Problems Should Take Care Of Themselves amid Diwali 2024 Celebration

सांस के मरीज दिवाली पर इस तरह रखें अपना ख्याल, गंभीर समस्या से बचने के लिए हैं जरूरी

  • दिवाली का समय सांस की समस्या वाले मरीजों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। इस दौरान उन्हें अपना खास ख्याल रखना चाहिए। यहां जानिए दिवाली 2024 के जश्न के बीच सांस संबंधी समस्या वाले मरीजों अपना ख्याल कैसे रखें-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 09:54 AM
share Share

दिवाली एक ऐसा समय है जब लोग सेलिब्रेशन मोड में होते हैं। साल के सबसे बड़े इस त्योहार को हर कोई बड़ी धूम-धाम के साथ मनाता है। हालांकि, ये समय सांस की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। दिवाली के समय पहले से प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ जाता है और फिर पटाखों का धुआं घातक साबित होता है। ऐसे में सांस की समस्या से पीड़ित लोग दिवाली पर इस तरह रखें खुद का ख्याल-

1) धूल से दूर रहें

दिवाली से पहले हर घर में अच्छी तरह से सफाई की जाती है। ऐसे में अगर आपको सांस की समस्या है तो इस दौरान धूल से दूर रहें। धूल के कारण होने वाली एलर्जी आसानी से अस्थमा के दौरे को ट्रिगर कर सकती है।

2) अपनी दवाएं न छोड़ें और अपने इनहेलर्स को साथ में रखें

दिवाली के समय सांस संबंधी बीमारियां बढ़ जाती हैं, इसलिए जरूरी है कि आप अच्छी तरह से इस दिक्कत से बचे रहने के लिए तैयार रहें। कोशिश करें कि किसी भी समय की दवाई न छोड़ें। इसी के साथ अपने इनहेलर्स को भी संभाल कर अपने पास ही रखें।

3) धुएं से रहें दूर

पटाखों के बिना दिवाली सेलिब्रेशन अधूरा लगता है। लेकिन इसका धुंआ समस्या का कारण बन सकता है। लेकिन आप दूसरों को जश्न मनाने से नहीं रोक सकते इसलिए आपको खुद को धुएं से बचाना चाहिए। आपको बाहर निकलना है, तो कोशिश करें कि आप हर समय मास्क पहनें।

4) घर के अंदर रहने की कोशिश करें

जिन लोगों को पहले से ही अस्थमा और सांस संबंधी समस्याएं हैं, उन्हें दिवाली के समय घर के अंदर ही रहना चाहिए। ताकी आप धुएं के संपर्क में आने से खुद को बचा सकें।

5) क्या खा रहे हैं उस पर ध्यान दें

दिवाली सेलिब्रेशन में मिठाइयां और तले हुए खाने को ज्यादा बनाया जाता है। ऐसे खाने को ज्यादा खाने से शरीर को समस्या हो सकती है। इसके बजाय, फलों और सब्जियों के साथ बैलेंस डायट को चुनें। ये अस्थमा के खतरे को कम करने में मदद करता है।

अगर आपको सांस लेने में मुश्किल होती है, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

ये भी पढ़ें:प्रदूषण और पटाखों का धुआं फेफड़ों के लिए है खतरनाक, यूं रखें लंग्स हेल्दी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें