Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसBigg Boss 18 Guest Shalini Passi revealed Why she Drink fenugreek Seed and Mulethi Water

करोड़ों की मालकिन शालिनी पासी का खानपान है सिंपल, बिग बॉस में मेथी-मुलेठी का पानी पीने की बताई ये वजह

  • शालिनी पासी बिग बॉस 18 में बतौर गेस्ट पहुंची। इस दौरान वह अपने खाने पीने की चीजों के साथ अपना पानी भी लेकर आई थी, जिसमें मेथी दाना और मुलेठी पाउडर मिला था। जानिए, क्यों पीती हैं वह ये पानी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से चर्चा में शालिनी पासी हाल ही में बिग बॉस 18 में बतौर गेस्ट पहुंची। शालिनी लग्जरी लाइफ जीती हैं, और इस वजह से वह शो में अपनी जरूरत की हर एक चीज लेकर पहुंची। इस सामान में वह अपना पानी भी अलग से लेकर आई थीं। इस पानी में मेथी दाना और मुलेठी का पाउडर मिलाया हुआ था। इस पानी को पीने की उन्होंने खास वजह बताई। इसी के साथ उन्होंने अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट भी बताया। आप भी जानिए-

क्यों पीती हैं मेथी दाना और मुलेठी का पानी

शो में अपने लगैज के साथ शालिनी पानी की बोतल और खाने का सामन भी लेकर आई थीं। जो पानी वह पी रही थी वह काफी अलग था, क्योंकि इसमें मेथी दाना और मुलेठी का पाउडर मिला हुआ था। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पानी में इन दोनों चीजों को क्यों मिला रखा है तो उन्होंने बताया की ये काफी फायदेमंद होता है। साथ ही सर्दी-गर्मी के कारण उन्हें थोड़ी समस्या हो गई थी जिसकी वजह से वह इस पानी को पी रही थी।

फायदेमंद होती है मुलेठी

मुलेठी में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो गले का इन्फेक्शन दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसकी जड़ को चबाने से गले की खराश और खांसी में आराम मिलता है। इसके अलावा मुलेठी के पाउडर को शहद के साथ लेने से गले की खराश में भी आराम मिलता है। इसी के साथ मुलेठी की तासीर गर्म होती है, जो सर्दियों में फायदेमंद साबित होती है। मेथी में भी एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो वात-कफ को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। गले की खराश से आराम पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

मेथी का पानी अपच, सूजन, और कब्ज की समस्या से निपटने के लिए भी अच्छा है। यह आंत के साथ-साथ त्वचा के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देने में मदद करता है। इसी के साथ ये इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है।

क्या है उनका ब्यूटी सीक्रेट

शालिनी की उम्र 49 साल है और उनकी खूबसूरती को देख इस पर भरोसा करना काफी मुश्किल है। उनकी उम्र और सुंदरता के पीछे का सीक्रेट काफी सिंपल है। शालिनी ने बताया की वह हेल्दी और साफ-सुथरा खाना खाती हैं। इसी के साथ वह तनाव न लेने की कोशिश करती है।

ये भी पढ़ें:शालिनी पासी की फिगर से लेकर चमकती स्किन का राज है ये स्पेशल डाइट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें