Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसafter pregnancy how neha dhupia reduce 23 kg weight share inspirational journey of weight loss

नेहा धूपिया ने बताया प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन को घटाने का सीक्रेट, खाने-पीने से लेकर लाइफस्टाइल में किया ये बदलाव

Neha Dhupia Weight Loss Journey: दो बच्चों की मां बनने के बाद बढ़े हुए वजन को घटाना आसान नहीं होता। नेहा धूपिया ने बताया कैसे प्रेग्नेंसी के बाद एक साल के अंदर उन्होंने 23 किलो तक वजन घटाया।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 02:23 PM
share Share

नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी इंस्पायर जर्नी पोस्ट की है। जिसमे उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन को घटाने का किस्सा शेयर किया है। अपनी डाइट से लेकर लाइफस्टाइल में किए हर बदलाव के साथ नेहा धूपिया ने पूरे डिडेकेशन के साथ इसे फॉलो किया। दो बच्चों की मां बनने के बाद नेहा धूपिया ने अब तक करीब 23 किलो वजन कम किया है।

प्रेग्नेंसी के बाद नेहा धूपिया का वजन काफी बढ़ गया था। जिसे कम करने के लिए उन्होंने लगातार कोशिश की है और एक साल में उन्हें रिजल्ट दिखने लगे हैं। लंबे चौड़े पोस्ट में नेहा ने लिखा है कि दो बच्चों की देखभाल, काम, घर संभालने के साथ वजन कम करने के लिए मेहनत करना आसान नही था। लेकिन बिना हार माने उन्होंने दोनों ट्रेनर के साथ मिलकर वर्क किया। वर्कआउट के साथ सही डाइट की मदद से वो 23 किलो तक वजन घटाने में कामयाब रही हैं।

नेहा धूपिया ने ऐसे घटाया वजन

नेहा धूपिया ने बताया कि वो किसी भी तरह की कैलोरी कम करके वजन नहीं घटा रही थीं। क्योंकि दो बच्चों को संभालने और काम के लिए उन्हें एनर्जी की जरूरत होती है। ऐसे में वो शुगर और ग्लूटन से दूर रहने के साथ ही तले-भुने से भी दूर हो गई थीं। साथ ही बैलेंस डाइट फॉलो करने से उन्हें वजन घटाने में काफी मदद मिली।

ऐसे हो गई इंटरमिटेंट फास्टिंग

खाने के बीच में गैप होना बहुत जरूरी है। जिससे कि खाने से मिली एनर्जी आसानी से यूज हो सके। इसलिए नेहा रात को सात बजे डिनर के बाद सुबह 11 बजे ब्रेकफास्ट करती है। जिससे इतने अंतराल में आसानी से उनकी 14 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग हो जाती है।

जिम जाने की बजाय घऱ में किया ये काम

नेहा ने रोजाना जिम जाने की बजाय योग और रनिंग के लिए ट्रेनर की मदद ली। रनिंग की मदद से उन्होंने खुद को फिट बनाया और योग की मदद से शरीर को लचीला। जिससे वो फिजिकली और मेंटली ज्यादा फिट महसूस कर रही है। नेहा धूपिया के बढ़े वजन को घटाने की इस इंस्पायर करने वाली जर्नी को पढ़कर जरूर वो महिलाएं इंस्पायर हो सकती हैं जो घर और बच्चों के काम के बीच समय नहीं निकाल पातीं। क्योंकि देर कभी नहीं होती। सही डाइट और एक्सरसाइज की मदद से वजन आसानी से कम किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें